Skip to content

UP B.ed JEE 2025 Application Form: यूपी बीएड फॉर्म भरना शुरू, इस तरह भरे, अंतिम तिथि 15 मार्च

  • by
UP B.ed JEE 2025 Application Form

UP B.ed JEE 2025 Application Form: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा B.ed JEE 2025 हेतु एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। बता दे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने वर्ष 2025 में  B.Ed Joint Entrance Examination JEE Registration प्रक्रिया आरंभ कर दी है।  वे सभी अभ्यर्थी जो वर्ष 2025 में B.Ed Joint Entrance Examination में सम्मिलित होना चाहते हैं वह 15 फरवरी 2025 से आरंभ हो चुकी इस पंजीकरण प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर B.Ed Joint Entrance Examination हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया उत्तर प्रदेश B.Ed Joint Entrance Examination, JEE हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी है।  यह पंजीकरण प्रक्रिया bujhansi.ac.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर आरंभ हो चुकी है । वे सभी उम्मीदवार जो इस वर्ष UP b.ed JEE के में सम्मिलित होना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया (UP B.ed JEE 2025 Application Form) पूरी कर सकते हैं।

UP B.ed JEE 2025 Registration Starts

 बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश B.Ed JEE 2025 की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है । उत्तर प्रदेश बैचलर आफ एजुकेशन कोर्स के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को इस UP B.ed JEE Entrance Examination 2025 गुजरना होगा।  इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा का UP B.ed JEE 2025 Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को उत्तर प्रदेश B.Ed कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।

इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए Bundelkhand University Jhansi द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा  में सम्मिलित होने हेतु आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह UP B.ed JEE 2025 Registration आधिकारिक वेबसाइट पर 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है जिसमें आवेदन के अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है । उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया, तिथि विवरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकता है और तय समय सीमा तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकता है।

Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Exam 2025 महत्त्वपूर्ण तिथियां

उत्तर प्रदेश B.Ed JEE 2025 में सम्मिलित होने के लिए तिथि वार विवरण इस प्रकार जारी किया गया है। इस संपूर्ण विवरण को जानने के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं । यह तिथिवार विवरण इस प्रकार है

  • नोटिस जारी  : 5 फरवरी 2025
  • आवेदन प्रक्रिया आरंभ : 15 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2025
  • एडमिट कार्ड जारी : 14 अप्रैल 2025
  •  परीक्षा तिथि  : 20 अप्रैल 2025
  • परिणाम  :25 अप्रैल 2025
  •  काउंसलिंग आरंभ : TBN

Mahila Samman Bachat Praman Patra Yojana 2025: महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र सम्पूर्ण जानकारी- 7.5% ब्याज, डाउनलोड सर्टिफिकेट

Aapki Beti Scholarship 2025 [ Get Rs 2100 to Rs 2500] Apply Online (Link)

Uttar Pradesh B.ed JEE 2025 Application Fee

उत्तर प्रदेश B.Ed JEE में सम्मिलित होने हेतु आवेदन शुल्क का संपूर्ण विवरण बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है । यह आवेदन शुल्क विवरण किस प्रकार से है

  •  सामान्य      : 1400 रुपए
  • ओबीसी      :1400 रुपए
  • ईडब्ल्यूएस   :1400 रुपए
  • SC           : 700 रुपए
  • ST            : 700 रुपए
  • अन्य राज्य के उम्मीदवार     :  1400 रुपए

Uttar Pradesh B.ed JEE Eligibility Criteria

Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड जांचेने होंगे

  •  इस परीक्षा में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से अधिक अंक हासिल कर लिए हो ।
  • इस प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी के वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने  मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 45% के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट  उत्तीर्ण  किया हो।
  •  इसके अलावा इस प्रवेश परीक्षा में गणित और विज्ञान मुख्य विषय के साथ बीई/बीटेक वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 55% से अधिक अंक होने अनिवार्य है ।
  • इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि ऊपरी आयु सीमा का कोई निर्धारण नहीं किया गया है।

UP B.Ed JEE 2025 Selection Process

उत्तर प्रदेश B.Ed JEE 2025 के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा B.Ed पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।इस आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को B.Ed के दो वर्षीय संयुक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा जहां चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

  • सबसे पहले आवेदकों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से Joint Entrance Examination B.edJEE 2025  हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • इसके पश्चात आवेदक को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई इस Joint Entrance Examination में सम्मिलित होना होगा।
  • एग्जामिनेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की UP B.Ed JEE 2025 Counseling प्रक्रिया आरंभ की जाती है।
  • इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा में हासिल किए अंक और अब तक के शैक्षिक रिकार्ड के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज आंबटित किए जाते हैं।

RRB NTPC 2025: इस दिन से होगी परीक्षा आरंभ, Download Admit Card link active

उत्तर प्रदेश B.Ed JEE 2025 : आवश्यक दस्तावेज

UP B.ED Jee 2025 अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को UP B.ed JEE 2025 Application Form के साथ कुछ दस्तावेज मुख्य रूप से संलग्न करने होते हैं । इन दस्तावेज़ों की सूची इस प्रकार से है

  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज
  •  उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार यदि अन्य राज्य का स्थाई निवासी है तो उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार के पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  •  उम्मीदवार का श्रेणी प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  •  उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार के स्कैन किए गए हस्ताक्षर

How to Apply for UP B.ed JEE 2025?

Uttar Pradesh b.ed jee Exam Bundelkhand University Jhansi द्वारा आयोजित की जाने वाली है।  इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी । पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने हेतु उम्मीदवारों को कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा जो इस प्रकार से है

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को jee joint entrance exam 2025 links पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  •  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फार्म दिखाई देगा।
  •   उम्मीदवार को इस UP B.ed JEE 2025 Application Form को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज बताए गए प्रारूप के अनुसार ही स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • तत्पश्चात उम्मीदवार को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और UP B.ed JEE 2025 Online Form का एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination 2025 Exam Pattern

Uttar Pradesh Joint Entrance Examination में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को कुल 2 पेपर हल करने होते हैं।

 पेपर 1 : जिसमें उम्मीदवार से सामान्य ज्ञान और हिंदी अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे जाते हैं।

 पेपर 2 :  जिसमें उम्मीदवार से सामान्य योग्यता , कला विज्ञान, वाणिज्य से सम्बंधित विषयों की परीक्षा ली जाती है ।

पेपर 1 कुल 200 अंक का होता है और पेपर 2 भी 200 अंक का होता है।  इन दोनों ही प्रश्न पत्र के अंतर्गत उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक क्षमता ,अंग्रेजी, हिंदी भाषा ज्ञान सामान्य विज्ञान, कला ,वाणिज्य ,कृषि से संबंधित 10 वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन पाठ्यक्रम पूरा करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द इस पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  बता दें आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है ऐसे में उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे तय समय सीमा तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

SARKARII YOJANA

FAQ

Uttar Pradesh B.ed JEE क्या है?

 Uttar Pradesh B.ED  joint entrance examination राज्य स्तरीय एंट्रेंस परीक्षा है जो इस वर्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है इस परीक्षा परिणाम कर पश्चात ही चयनित उम्मीदवारों को B.Ed पाठ्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Uttar Pradesh B.Ed jee परीक्षा में काउंसलिंग कब से आरंभ की जाएगी?

 उत्तर प्रदेश B.ED  JEE  परीक्षा के परिणामो  के पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ की जाएगी जिसके लिए आधिकारीक वेबसाइट से उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश B.Ed JEE परीक्षा 2025 के के लिए एंट्रेंस एग्जामिनेशन को किस प्रकार आयोजित किया जाता है?

 उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जामिनेशन एक ऑफलाइन परीक्षा होती है जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट गठित किया जाता है । इस परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दो प्रश्न पत्र हल करवाए जाते हैं जहां अभ्यर्थियों को 400 अंकों के 200 प्रश्नों को हल करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!