SSC GD Result 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाली उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। SSC ने बताया है कि जल्द ही SSC GD 2024 के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
अर्थात वे सभी उम्मीदवार जो लंबे समय से SSC GD 2024 के परिणामों की बाट जोह रहे हैं उनका इंतजार अब समाप्त होने वाला है और वह जल्द ही ssc.gov.in पर एसएससी जीडी के परिणाम देख पाएंगे।
SSC GD Result 2024 : परीक्षा और परिणाम
जानकारी के लिए बता दें SSC GD की परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी। हालांकि इस परीक्षा को पुनर्गठित कर 30 मार्च को आयोजित किया गया था। वहीं परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने के पश्चात इस परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 अप्रैल को जारी की गई थी। तत्पश्चात 10 अप्रैल तक आपत्तियां उठाने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया गया था और लिखित परीक्षा के परिणाम जुलाई 2024 को जारी कर दिए गए थे।
लिखित परीक्षा के पश्चात उम्मीदवारों को कट ऑफ अंक के आधार पर 23 सितंबर से 9 नवंबर के बीच में PET और PST की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था जिसके पश्चात अब जल्द ही उम्मीदवारों का कट ऑफ अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
SSC GD 2024: मेरिट सूची
जैसा कि हम सब जानते हैं SSC द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न चरणों में परीक्षा गठित की जाती है। वहीं एसएससी जीडी 2024 के अंतर्गत सभी चरण अब पूरे हो चुके हैं और जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कट ऑफ अंक के आधार पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार और राज्यवार मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
कहा जा रहा है कि यह परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाएंगे जिससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ सूची भी जारी कर दी जाएगी और इस कट ऑफ अंक के आधार पर ही मेरिट सूची घोषित की जाएगी।
SSC GD 2024 संभावित कट ऑफ सूची
श्रेणी | योग्यता प्रतिशत | योग्यता अंक |
Gen | 30 | 36 |
Obc ews | 25 | 30 |
Sc st pwd अन्य | 20 | 24 |
SSC GD 2024 : फाइनल परिणाम कैटिगरीवार
जैसा कि हमने आपको बताया जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र बल, पुलिस बल ,एसएएफ में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफल्समैन जीडी कांस्टेबल हेतु मेरिट सूची जारी करने वाला है । यह मेरिट सूची कैटिगरी वाइज जारी की जाएगी जिसमें अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग निर्धारित किए जाएंगे और अधिक स्कोर पाने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
इसके पश्चात उन्हें दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में आमंत्रित किया जाएगा सामान्य एससी एसटी ओबीसी इत्यादि अलग-अलग श्रेणियां के अलग-अलग मेरिट सूची जारी की जाएगी।
SSC GD फाइनल रिजल्ट अंतिम तिथि
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जल्द ही SSC GD Result 2024 कांस्टेबल के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि यह परिणाम आने वाले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा अर्थात अगले दो-तीन दिनों के अंदर यह परिणाम जारी करने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है। परिणाम जारी होते ही 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो जाएगा जिसके अंतर्गत उम्मीदवार कट ऑफ मार्क और फाइनल मेरिट लिस्ट भी प्राप्त कर सकेंगे।
SSC GD कांस्टेबल 2024 रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
- वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा GD कांस्टेबल 2024 के परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने परिणाम देख पाएंगे।
- परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को GD रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां उम्मीदवार कट ऑफ अंक और मेरिट सूची का पीडीएफ देख पाते हैं।
- उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भीनिकाल सकते हैं।
- इस संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
उसके पश्चात उम्मीदवारों की नियुक्ति कांस्टेबल GD के पद पर कर दी जाएगी इसके बारे में जल्द ही अतिरिक्त विवरण आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो SSC GD 2024 की फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट में सम्मिलित हुए थे वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख पाएंगे। वहीं जल्द ही नियुक्ति हेतु अतिरिक्त विवरण भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह समय-समय प स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर वीज़िट करें और इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।