Smart Glass Will Replace Smart Phones: ‘तकनीकी क्रांति के इस दौर में मोबाइल फोन हमारी बेसिक जरूरत बन चुका है। पिछले 30 वर्षों से मोबाइल फोन संचार क्रांति के नए दौर की कहानी लिख रहा है। एक समय था जब लोग टेलीफोन /लैंडलाइन इस्तेमाल किया करते थे। टेलिफोन को पछाड़ते हुए मोबाइल फोन ने जब से एंट्री मारी है तब से आए दिन नए-नए विकसित मोबाइल फोन लोगों की जेब में दिखाई दे रहे हैं। बुनियादी संचार गैजेट से लेकर स्मार्टफोन के अविष्कार तक मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी पर दबदबा बना कर रखा है।
आज के इस वर्तमान युग में व्यक्ति दो दिन बिना खाए पिए रह सकता है परंतु दो दिन बिना मोबाइल के रहना लगभग नामुमकिन हो जाता है। स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन का मूलभूत हिस्सा बन गए हैं। पूरी दुनिया एक छोटे से गैजेट में समाहित हो चुकी है और हम एक क्लिक और एक टच से इस दुनिया की सारी इनफार्मेशन को प्राप्त कर रहे हैं। परंतु जल्द ही स्मार्टफोन का वर्चस्व भी दुनिया से खत्म हो जाएगा । जी हां विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ सालों में स्मार्टफोन को रिप्लेस करने वाले नए गैजेट (Smart Glass) आ जाएंगे।
मोबाइल फोन अब नही रहा पहले की तरह यूज़र फ्रेंडली
हम सब जानते हैं कि स्मार्टफोन हमारी मूलभूत जरूरत बन चुके हैं । परंतु स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल की वजह से कई प्रकार के विपरीत प्रभाव भी दिखाई दे रहे हैं स्क्रीन के इस्तेमाल की वजह से आंखों की थकान ,लगातार नोटिफिकेशन की वजह से मेंटल डिस्टरबेंस और सारा दिन हाथ में पकड़े रहने की वजह से लोग अब मोबाइल फोन के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की एसेसरीज का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि हैंड्स फ्री, ऑगमेंटेड रियलीटी तकनीक इत्यादि परंतु यह सब टेंपरेरी सॉल्यूशन है।
Mark zuckerberg ने क्या कहा मोबाइल की एक्सपायरी को लेकर
तकनीकी विशेषज्ञों की माने तो मोबाइल फोन के लंबे समय के इस्तेमाल की वजह से अब लोग थकने लगे हैं । लोगों को अब और ज्यादा सुविधा पूर्ण गैजेट की आवश्यकता है जहां उन्हें बार-बार नोटिफिकेशन देखने के लिए मोबाइल फोन ऑन ना करना पड़े, वहीं बात करने या मूवीस देखने के लिए स्क्रीन की तरफ बिना देखे ही यूजर्स को सारा कंटेंट आंखों के सामने मिल जाए । इसी के चलते mark zuckerberg का एक महत्वपूर्ण बयान हाल ही में सामने आया है । mark zuckerberg ने बताया है कि जल्द ही मोबाइल फोन का एक्सपायरी पीरियड भी आ जाएगा और दुनिया भर के लोग टेलीफोन की तरह ही मोबाइल फोन को भी इस्तेमाल करना बंद कर देंगे।
ISRO INTERNSHIP 2025 आवेदन योग्यता से लेकर सिलेक्शन स्टाइपेंड तक की सम्पूर्ण जानकारी – Apply Link
Smart glass है नया भविष्य गैज़ेट
यह बात सुनने में काफी अटपटी लगती है परंतु यह बात शत प्रतिशत सही है । आने वाले दौर में ऐसे कई सारी गैजेट्स आने वाले हैं जो स्मार्टफोन से बेहतरीन काम करेंगे और जिनका उपयोग करने पर आपको ना थकावट होगी और ना ही स्क्रीन में बार बार देखने की जरूरत होगी ना ही आपको बार-बार जेब से डिवाइस निकालना पड़ेगा । यह गैजेट है Smart Glass, जी हां जल्दी ही Smart Glass स्मार्टफोन को रिप्लेस कर देंगे और यह कोई कल्पना नहीं है। Smart Glass पर काम चालू हो चुका है। बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजिकल कंपनी स्मार्ट ग्लास बनाने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैम
Meta और apple ने किए Smart Glass पर अरबों रुपये निवेश
बता दे मेटा और एप्पल ने Smart Glass बनाने में अरबो रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया है साथ ही एप्पल ने तो विजन प्रो मोबाइल पर भी काम शुरू कर दिया है जहां यूजर को डिवाइस को हाथ में पकड़ने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि Smart Glass को पहन कर ही यूज़र डिजिटल डाटा से सारी जानकारी निकाल पाएंगे। Smart Glass की वजह से यूजर्स को ना बार-बार फोन निकालने की जरूरत पड़ेगी और ना ही डिस्प्ले को घूरना होगा बल्कि स्मार्टफोन की तरह ही अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए वे स्मार्ट क्लास का निर्भर उपयोग करेंगे।
आईए जानते हैं क्या होता है यह smart glass
Smart Glass की कॉन्सेप्ट तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई है। स्मार्ट ग्लास को स्मार्ट लेंस ग्लास के नाम से भी जाना जाता है। यह जल्द ही एक गेम चेंजर डिवाइस के रूप में सामने आएगा । स्मार्ट ग्लास चश्मे में बना एक छोटा कंप्यूटर है जो ऑगमेंटेड रियलिटी और मिक्सड रियलिटी की क्षमता से काम करता है। यह Smart Glass हमारी वास्तविक दुनिया से डिजिटल जानकारी उठाकर अपने पास स्टोर करता है । Smart Glass आपके मोबाइल हैंडसेट कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि को रिप्लेस करते हुए सारे काम कर सकता है । जहां आपको हाथों में डिवाइस होल्ड करने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप वैल्युएबल इनसाइड इमर्सिव एक्सपीरियंस ओर हैंड्स फ्री के साथ डिजिटल कंटेंट का उपयोग कर सकते हैं।
Smart Glass किस प्रकार काम करेगा
Smart Glass को तैयार करने में बड़ी-बड़ी तकनीकी कम्पनियां अरबों रुपए का इन्वेस्टमेंट कर चुकी है स्मार्ट ग्लास को लेकर एप्पल ने विजन प्रो मोबाइल लांच करने की भी तैयारी कर दी है जहां बिना हैंडसेट के ही यूजर मोबाइल की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएगा। Smart Glass के कोर में एक सोफिस्टिकेटेड डिस्प्ले सिस्टम रखा जाता है जो यूजर की दृष्टि क्षेत्र में स्थित होता है । यह डिस्प्ले सिस्टम यूजर के चश्मे के ग्लास पर ही डिजिटल सामग्री प्रस्तुत करता है जहां यूजर को बार-बार डिवाइस निकालने की जरूरत नहीं पड़ती. यूजर इसी चश्मे की ग्लास पर डिजिटल सामग्री ,टेक्स्ट ,इमेज, वीडियो 3D ऑब्जेक्ट देख सकता है।
India Post Payment Bank CSP घर बैठे खोलें ग्राहक सेवा केंद्र | कमाएं ₹25000 प्रतिमाह
जानकारी के लिए बता दे इन Smart Glass में कैमरा, प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसी उन्नत तकनीको इस्तेमाल किया जाता है। इस स्मार्ट ग्लास में ऑडियो क्षमताएं भी होती है जो आपकी वॉइस कमांड को भी सुन सकती है ।वही साथ ही साथ कुछ उन्नत स्मार्ट मॉडल में टच जेस्चर और फेस रिकॉग्निशन का भी इस्तेमाल किया जाने वाला है स्मार्ट ग्लास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,नेविगेशन सुविधा इनबिल्ट उपलब्ध कराई जाएगी ।
Smart Glass बनाने में आ रही है कौन सी चुनौतियां
फिलहाल स्मार्ट ग्लास बनाने में बैटरी लाइफ ,प्रोसेसिंग पावर और प्राइवेसी जैसी काफी सारी परेशानियां आ रही है। ऐसे में स्मार्टफोन को रिप्लेस करने में इन्हें अब और भी समय लग सकता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत टेक्नोलॉजी की वजह से यह परेशानियां जल्द ही हल हो जाएगी और जैसे ही यह परेशानियां हल हो जाती हैं मोबाइल फोन भी लैंडलाइन की तरह दुनिया से समाप्त हो जाएंगे।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर एक नई तकनीक के आते ही पुरानी तकनीक समाप्त हो जाएगी । अब देखना यह होगा कि आने वाली जनरेशन इस नई तकनीक को किस प्रकार अपनाती है और क्या स्मार्टफोन सच में दुनिया से गायब हो जाएंगे?