Skip to content

Pwc Launched Power BI internship for everyone | 100% Free Certificate

  • by
Power BI internship

PWC Power BI internship: power price water coopers International Limited एक इंटरनेशनल सर्विस कंपनी है। pwc दुनिया भर की दूसरी सबसे बड़ी सर्विस नेटवर्क कंपनी है। इस कंपनी के ऑफिसेज 149 देश में स्थित है जहां 3,70,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं । हाल ही में इस कंपनी ने मेहनती और कर्मठ उम्मीदवारों के लिए  PWC Power BI internship संचालित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस कंपनी द्वारा शुरू की गई इस PWC Power BI internship का लाभ उठाने हेतु संपूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है वे सभी उम्मीदवार जो डाटा संस्करण ,डाटा विजुलाइजेशन और बिजनेस इंटेलिजेंट IB टूल्स में महारत हासिल करना चाहते हैं वे PWC Power BI internship Program में अपना नामांकन कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया PWC power price water coopers ने हाल ही में देश भर के मेहनती और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के लिए Pwc Power BI internship की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम सभी संकाय के छात्रों ,अभ्यर्थियों के लिए शुरू किया गया है । अर्थात ऐसे छात्र नागरिक जो किसी भी पृष्ठभूमि से आते हैं वह Power Price Water House Coopers को ज्वाइन कर पावर IB का उपयोग कर डाटा विजुलाइजेशन बिजनेस इंटेलिजेंस और डाटा संचालन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल कर सकते हैं । इस Power Price Water House Coopers Internship के द्वारा उम्मीदवारों को उद्योग उपकरणों की संपूर्ण जानकारी प्रदान कराई जाएगी और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उम्मीदवार व्यवहारिक ज्ञान हासिल कर सके और बेहतर अनुभव प्राप्त कर सके।

Power BI internship
Pwc Launched Power BI internship for everyone | 100% Free Certificate

PwC Power BI Internship with Certification

PWC द्वारा Power BI internship प्रदान की जा रही है। पावर IB एक बिजनेस इंटेलिजेंस टूल है। यह टूल डाटा एनालिटिक्स और डाटा विजुलाइजेशन हेतु तैयार किया गया है। इस टूल का प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा किया जाता है जहां कंपनियां डाटा विजुलाइजेशन का उपयोग निर्णय लेने के लिए करते हैं । कंपनियों में विभिन्न प्रकार के डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग कार्य इसी टूल के माध्यम से पूरे किए जाते हैं। यह टूल दिए गए डाटा को इंटरएक्टिव डैशबोर्ड और रिपोर्ट में बदलता है जिससे कि कंपनी मैनेजमेंट को उद्योग और व्यवसाय को बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायता मिलती है।

इस पूरे कार्यक्रम का संपूर्ण ज्ञान PWC द्वारा इंटर्न्स को दिया जाएगा जहां PwC Power BI Internship with Certification के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार को इस पावर IB टूल का उपयोग करना सिखाया जाएगा । जहां वे डेटा विश्लेषण कर रिपोर्ट बनाने में सक्षम हो पाएंगे। इसके अलावा चयनित इन्टर्नस को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन वेबसाइट विश्लेषण में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे इन्टर्नस इस क्षेत्र में पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और व्यवसाययों और उद्योग क्षेत्र में अपना कैरियर बन पाएंगे।

PWC power price water coopers internship 2025 के लाभ

  •  Pwc power price water coopers दुनिया भर के उम्मीदवारों को प्राइस वाटर हाउस कूपर्स जैसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप का मौका उपलब्ध करा रही है।
  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को किसी भी प्रकार के शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं।
  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रतिभागियों को कंपनी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
  • इस इंटर्नशिप में उपलब्ध कराया गया प्रमाण पत्र इंटरनेशनल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया होगा जो अभ्यर्थी के बायोडाटा और करियर प्रोफाइल को बेहतर बना सकता है ।
  • इस इंटर्नशिप में अभ्यर्थी को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए बाध्य नहीं किया जाता बल्कि इंटर्नशिप अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार पूरा कर सकता है।
  •  जहां अभ्यर्थी पढ़ाई और प्रोजेक्ट के बीच में बैलेंस बनाते हुए काम कर सकता है ।
  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को pwc स्वीटजरलैंड की पॉलिसी के आधार पर काम करने का अनुभव प्रदान किया जाएगा जहां डिजिटल डाटा और डाटा विजुलाइजेशन में प्रेक्टिकल अनुभव के बारे में अभ्यर्थी को सिखाया जाएगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: फ्री ट्रेनिंग पंजीकरण शुरू, 10वीं पास, अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025

Ek Parivar Ek Naukri Yojana: सरकार दे रही है 50,000 से अधिक परिवारों को सरकारी नौकरी

PWC Power BI internship में अभ्यर्थी कौन से कौशल सीख पाएंगे

  •  Pwc power price water coopers इंटर्नशिप के अंतर्गत अभ्यर्थी उद्योग और व्यवसाय में डिजिटल दृष्टिकोण रखते हुए कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे ।
  • इस इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थियों को पावर बिजनेस इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करना सिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि किस प्रकार बिजनेस इंटेलिजेंस टूल के माध्यम से डेटा विश्लेषण किया जा सकता है।
  •  इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत power price water coopers अभ्यर्थियों को प्रमुख प्रदर्शन संकेतक KPI और मेट्रिक्स को विजुलाइज करना सिखाती है ।
  • कंपनी के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा एंट्रेंस को डेटा विश्लेषण कर व्यवसाय में इसका इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा।
  •  इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को कोई और मैट्रिक्स का इस्तेमाल करते हुए स्टैटिसटिक्स को लागू करना बताया जाएगा जिससे ग्राहक प्रति धारणा से संबंधित निर्णय लेने का कौशल अभ्यर्थी सीख पाएंगे।

PWC Simulation Program को किस प्रकार क्रियान्वित किया जाएगा

  • power pricewatercoopers सिमुलेशन प्रोग्राम में चयनित अभ्यर्थियों को PWC स्विट्जरलैंड की टीम द्वारा पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो उदाहरण उत्तरों और निर्देशित कार्यों को भेजा जाएगा।
  •  इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के लाइव सत्र नहीं संचालित किए जाते ।
  • यहां अभ्यर्थियों को स्व गति से अपना काम करने की छूट दी जाती है।
  •  संपूर्ण सिमुलेशन कोर्स पूरा होने के पश्चात PWC स्विट्जरलैंड द्वारा इन्टर्नस से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें इंटर्न्स को आत्मविश्वास बनाए रखते हुए उत्तर देना पड़ता है ।
  • इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

power price water coopers Internship में बताए गये कार्य

PwC Power BI internship free को कुल चार कार्य और एक फिनिश लाइन के आधार पर तैयार किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है

  • कार्य 1 : यह 30 से 60 मिनट का मध्यवर्ती परिचय कार्य होगा जहां डिजिटल परिवर्तन और कौशल उन्नयन का महत्व बताया जाएगा ।
  • कार्य 2:  इस कार्य के अंतर्गत कॉल सेंटर रुझान के बारे में अभ्यर्थियों को बताया जाएगा यह 1 से 2 घंटे का प्रोग्राम है ।
  • कार्य 3 : ग्राहक प्रति धारणा का यह कार्य भी 1 से 2 घंटे का कार्य होगा जहां अभ्यर्थी को ग्राहक जनसंख्या की और अंतर्दृष्टि के बारे में समझाया जाएगा ।
  • कार्य 4:  विविधता और समावेशन इस कार्य के अंतर्गत कार्यकारी सुइट में लिंग संतुलन से संबंधित तथ्यों के बारे में अभ्यर्थी को समझाया जाएगा और डाटा विजुलाइजेशन की तकनीक बताई जाएगी ।
  • फिनिश लाइन :  फिनिश लाइन के अंतर्गत PWC स्विट्जरलैंड सभी इंटर्न्स को इस क्षेत्र में नौकरी तलाश करने में मदद करती है और उन्हें बेहतर इंटरव्यू और बायोडाटा तैयार करने में मदद करती है।

Gramin Ration Card New List Feb 2025 | ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड की नई सूची जारी

सभी महिलाओं को मिलेगी फ़्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

PWC IB Internship Eligibility Criteria

  • power pricewatercoopers स्विट्जरलैंड Power IB Internship 2025 के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है।
  •  इस इंटर्नशिप में कोई भी व्यक्ति डेटा विश्लेषण और बिजनेस इंटेलिजेंस में रुचि रखते हुए कार्य प्रक्रिया सीख सकता है ।
  • इस इंटर्नशिप के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की भी आवश्यकता नहीं मांगी गई है ।
  • हालांकि सारी कोर्स सामग्री अंग्रेजी में उपलब्ध कराई जाएगी इसलिए उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।

How to Apply for Power BI internship 2025?

  • Pwc power bi internship india का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आवेदक को pwc.ch आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको PwC virtual internship India के क्षेत्र में पावर IB का विकल्प दिखाई देगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पावर IB का पेज़ आ जाएगा ।
  •  इस पेज पर आपको स्टार्ट फ्री प्रोग्राम का विकल्प दिखाई देगा।
  •  इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया अकाउंट खोलने का विकल्प आ जाता है ।
  • यहां सबसे पहले आपको क्रिएट फ्री अकाउंट पर क्लिक करना होगा और अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप लॉगिन क्रैडेंशियल्स से इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाते हैं।
  •  पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद में आपको सिमुलेशन अर्थात इंटर्नशिप का फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और अपने शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे ।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद Pwc power bi internship switzerland द्वारा आपके दस्तावेजों की समीक्षा की जाती है और आपको PwC Power BI Virtual Internship program के लिए चुना जाता है।
  • इसके पश्चात आपको आपकी मेल आईडी पर सिमुलेशन का मटेरियल भेजा जाता है ।
  • वहीं आपको अन्य उपलब्ध कोर्स मटेरियल का एक्सेस प्रदान किया जाता है जहां आप स्व गति के आधार पर सारे वीडियो को देख सके और प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात अंतिम चरण में आपसे परीक्षा ली जाती है और आप pwc switzerland power bi internship 2025का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है।

इस प्रकार वे सभी उमीदवार जो power pricewatercoopers POWER IB  स्वीटजरलैंड कंपनी द्वारा शुरू किए गए इस सिमुलेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द PWC स्विट्जरलैंड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर इंटर्नशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं।

sarkariiyojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!