PM Internship Yojana 2025 Apply online: केंद्र सरकार ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ बहुत ही सकारात्मक खबरें जारी की हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी गई है। इसलिए, 31 मार्च 2025 तक, वे सभी उम्मीदवार जो किसी भी कारण से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने में असमर्थ थे, वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।
PM Internship Yojana भारत सरकार और कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक साझा प्रयत्न है। इस योजना के माध्यम से देश में बेरोजगारों को इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है जहां पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा व्यवहारिक कौशल हासिल कर पा रहे हैं। वहीं साथ ही साथ उन्हें हर माह ₹5000 का वजीफा भी प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में उच्च कोटि की वर्कफोर्स प्रदान की जा रही है। वहीं बेरोजगार युवाओं को देश की अग्रणी कंपनी में इंटर्नशिप का भी मौका दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया जनवरी के माह से आरंभ हो चुकी थी जिसकी अंतिम तिथि 12
मार्च 2025 निर्धारित की गई थी परंतु अब युवाओं को एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है जहां आवेदन तिथि को बढ़कर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है।
PM Internship Yojana 2025
PM Internship Yojana 2025 की दूसरे चरण की योजना आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च 2025 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत के 17 मार्च 2025 को ही आधिकारिक एप भी जारी कर दी गई थी अब उम्मीदवार इस आधिकारिक एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
PM Internship Yojana 2025 के अंतर्गत तैयार की गई यह ऐप काफी सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली है। आप इस एप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर आवेदक आसानी से अपनी सुविधा अनुसार सेट कर आधार फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर सकते है और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रियल टाइम अलर्ट भी हासिल कर सकते है । इस एप्प के माध्यम से योजना के सभी उम्मीदवार समय-समय पर नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रियाओं को से संबंधित संपूर्ण विवरण भी एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 Apply Online – Application Form, Complete Details
Main Objective of PM Internship Yojana 2025
PM Internship Yojana 2025 के माध्यम से प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप कर पाए और हर मासिक वजीफा भी हासिल कर पाए। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बेरोजगार युवा को न्यूनतम एक साल तक की इंटर्नशिप स्कीम उपलब्धि कराई जा रही है ताकि इस इंटर्नशिप के दौरान युवा 50% तक प्रैक्टिकल काम सीख सके और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सके। वही इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक युवा को हर माह ₹5000 तक का वजीफा भी दिया जाएगा ताकि बेरोजगार युवा अपनी आय अर्जित कर सके । ताकि इंटर्नशिप पूरी होने के पाश्चात्य युवाओं को इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे वह भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके।
Benefit of PM Internship Yojana 2025
- PM Internship Yojana 2025 के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को करीबन 12 महीने की इंटर्नशिप सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
- इस योजना के माध्यम से देश की अग्रणी कंपनियों में इंटर्नशिप का लाभ युवाओं को मिल रहा है।
- इस कार्यक्रम के माध्यम से, कई कंपनियाँ हर साल एक लाख से ज़्यादा युवाओं का चयन करती हैं।
- इस योजना के तहत युवाओं को 5,000 रुपये प्रति महीने तक का वजीफ़ा भी दिया जाता है। इसके अलावा, सभी युवाओं को इंटर्नशिप शुरू होने से पहले 6,000 रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत सभी इंटर्न्स को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।
- वहीं यदि कंपनी इन उम्मीदवारों को और लंबे समय तक मौका देना चाहती है तो उम्मीदवारों को कंपनी में स्थाई रूप से नियुक्त भी कर लिया जाता है।
Eligibility Criteria for PM Internship Yojana 2025
PM Internship Yojana 2025 के अंतर्गत का निर्धारण कुछ इस प्रकार से किया गया है
- आयु सीमा : इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
- शैक्षणिक योग्यता: इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन का न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। हालांकि 12वीं ,आईटीआई सर्टिफिकेट ,पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ,ग्रेजुएट उम्मीदवारों को इंटर्नशिप में प्राथमिकता दी जाती है।
- बेरोजगारी विवरण : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवाओं को ही सम्मिलित किया जाएगा।
- आय विवरण: PM Internship Yojana 2025 के अंतर्गत केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम है।
- अन्य शर्त: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत यदि उम्मीदवार फुल टाइम रोजगार या नियमित पढ़ाई में संलग्न है तो उन्हें इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
Selection Procedure for PM Internship Yojana 2025
PM Internship Yojana 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन पारदर्शी रूप से किया जाता है। इस इंटर्नशिप के अंतर्गत उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और बायोडाटा को सत्यापित किया जाता है । वही उम्मीदवारों को अधिकतम 5 इंटर्नशिप हेतु आवेदन करने की छूट दी जाती है। उम्मीदवारों के द्वारा किए गए आवेदनों को कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है जहां अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके पश्चात शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कंपनियों द्वारा मेल कर दिया जाता है और आगे की फॉर्मेलिटी के लिए आमंत्रित किया जाता है ।यदि उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप ऑफर को स्वीकार करते हैं तो इंटर्नशिप प्रक्रिया आरंभ कर दी जाती है।
Application Procedure for PM Internship Yojana 2025
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भर सकता है। अथवा इस योजना का आधिकारिक एप भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर 31 मार्च 2025 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।