Parivahan Driving License 2025: भारत में सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के जरूरी कदम उठाती है। इसी क्रम में गाड़ी चलाने के लिए भी एक जरूरी दस्तावेज जारी किया जाता है जिसे हम ड्राइविंग लाइसेंस नाम से जानते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी दस्तावेज होता है जो आपको गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना गैर कानूनी माना जाता है और इसके लिए सरकार और परिवहन विभाग नियम तोड़ने वाले पर भारी दंड भी लगते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड और राशन कार्ड की तरह ही एक अहम दस्तावेज होता है जो यह दिखाता है की गाड़ी चालक गाड़ी चलाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार है क्योंकि यह लाइसेंस उन्हीं उम्मीदवारों को मिलता है जो इस लाइसेंस को पाने के लिए विभिन्न परीक्षण प्रक्रिया से गुजरते हैं। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता और ज्यादा गहरी हो जाती है क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस यह सुनिश्चित करता है कि केवल योग्य और प्रशिक्षित व्यक्ति ही वाहन चला सकता है। ऐसे में कोई व्यक्ति मानसिक या शारीरिक रूप से तैयार नहीं है तो उन्हें गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाता।
Process to get Driving License 2025
ड्राइविंग लाइसेंस राज्य परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है । वर्तमान में भारत सरकार हर राज्य में परिवहन वेबसाइट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवा रही है। उम्मीदवार parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन कर सकते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में पुराने तरीके की बजाय डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवाया जा रहा है। जहां उम्मीदवार को कम से कम बार आरटीओ दफ्तरों में चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं नवीनीकरण प्रक्रिया हेतु भी अब वेबसाइट से ही आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं। ऐसे में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी आधिकारीक वेबसाइट से ही स्लॉट बुक करने पड़ते हैं और उम्मीदवार तय समय पर जाकर टेस्ट और विभिन्न परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर बिना किसी बाधा के ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है।
Address Update in Adhaar Card 2025: सिर्फ 2 मिनट में अपडेट करें आधार कार्ड में अपना पता?
Purpose of getting a Driving Licence
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के निम्नलिखित उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं
- सबसे पहले तो ड्राइविंग लाइसेंस यह सुनिश्चित करता है कि केवल योग्य और प्रशिक्षित व्यक्ति ही वाहन चला सके।
- इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवाने से पहले यह देखा जाता है की गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को यातायात नियमों की जानकारी हो ।
- ड्राइविंग लाइसेंस की वजह से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं एवं अव्यवस्था को रोकने में भी आसानी हो रही है।
- इसके अलावा लोग अनुशासन बनाए रखते हुए सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस की वजह से सड़क पर वाहनों की पहचान आसानी से होती है और नियम भंग करने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।
- जिससे अवैध गाड़ियों की खरीद फरोख्त में भी लगाम लगाई जा रही है वहीं सड़क हादसों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है।
Benefits of a Driving License
- ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी दस्तावेज होता है जो वाहन चालक को वाहन चलाने की अनुमति देता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस भारत में पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी स्वीकार किया जाता है ।
- इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से व्यक्ति अपने वाहन का बीमा करवा सकता है और नुकसान होने पर भरपाई भी प्राप्त कर सकता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस होने पर व्यक्ति देश के किसी भी कोने में आसानी से गाड़ी चला सकता है।
- वहीं अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस भी प्राप्त कर सकता है।
- इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस होने पर व्यक्ति आसानी से दंड और विभिन्न कार्यवाहियों से बाहर निकल सकता है।
Eligibility Criteria for Driving License2025
- ड्राईविंग लाइसेंस बनाने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारण किए गए हैं
- भारत में बिना गियर के वाहन चलाने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है।
- वहीं गियर वाले वाहन बनाने के लिए लाइसेंस बनाने हेतु 18 वर्ष न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा यदि व्यक्ति व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए लाइसेंस बनाना चाहता है 20 वर्ष होनी जरूरी है और ड्राइविंग का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
- ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है।
- ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने से पहले व्यक्ति से रोड नियम पर सवाल पूछे जाते हैं वही व्यक्ति को ड्राइविंग टेस्ट परीक्षा से भी गुजरना पड़ता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने के लिए व्यक्ति के पास में आयु प्रमाण पत्र और अन्य केवाईसी डालतावेज होने आवश्यक है।
Documents required for making a Driving License
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब आप parivahan.gov.in आधिकारीक वेबसाइट से ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस अब आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से बनाए जा सकते हैं जहां आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे
- आवेदन का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदन का निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का दसवीं की मार्कशीट
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मेडिकल सर्टिफिकेट
How to Apply for a Driving License ?
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारीक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा ।

- इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को सबसे पहले अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करने होंगे और स्लॉट बुक कर फीस का भुगतान करना होगा।
- तय की गई तिथि के आधार पर आरटीओ कार्यालय जाकर टेस्ट देना होगा ।
- टेस्ट उत्तीर्ण करने के पश्चात आवेदक को लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है और 30 दिन के पश्चात परमानेंट लाइसेंस जारी किया जाता है।
Kisan Credit Card की बढ़ी लिमिट, 5 लाख तक का मिलेगा लोन, जानें जरूरी दस्तावेज
Sarathi Parivahan Sewa Portal: ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, स्टेटस चेक – जानें सम्पूर्ण जानकारी
DL लाइसेंस प्राप्त करने के लिए स्लॉट किस प्रकार बुक करें?
- DL लाइसेंस प्राप्त करने के लिए स्लॉट बुक करने हेतु आवेदक को सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- इस आधिकारीक वेबसाइट पर अपने राज्य का चयन करना होगा।
- राज्य का चयन करने के बाद आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं के विकल्प पर अपॉइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर क्लिक करने के बाद आवेदक को मेनू से स्लॉट बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा । जहां आवेदक को तीन विकल्प दिखाई देते हैं
1-लर्निंग लाइसेंस स्लॉट
2-ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट
3-लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस स्लॉट बुकिंग
यहां आवेदक अपनी सुविधा अनुसार स्टॉल के विकल्प का चयन कर सकता है और जरूरी डिटेल्स भरते हुए स्लॉट बुक कर सकता है।
कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं वे घर बैठे ही parivahan.gov.in इस आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से स्लॉट बुक कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।