NTA NITTT Result 2024: एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा के परिणाम घोषित @nittt.nta.ac.in

NTA NITTT Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  11 नवंबर 2024 को सितंबर में गठित की गई NITTT प्रशिक्षण परीक्षा के NTA NITTT Result 2024 जारी कर दिए हैं। यह NTA NITTT Result 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NITTT की मुख्य वेबसाइट पर एक्टिव कर दिए हैं । वह सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह nittt.nta.ac.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने NTA NITTT Result 2024 Download कर सकते हैं। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण , अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा AICTE अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इस परीक्षा को गठित किया जा रहा है ताकि विभिन्न तकनीकी संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति इस परीक्षा के बाद की जा सके जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा स्तर हासिल हो सके।

जैसा कि  हमने आपको बताया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 11 नवंबर 2024 के दिन NITTT के NTA NITTT Result 2024 जारी कर दिए गए हैं । वह सभी छात्र जो National Initiative for Technical Teacher Training के परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं । अपने स्कोर देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रैडेंशियल्स के रूप में अपना संपूर्ण विवरण आवेदन संख्या जन्मतिथि इत्यादि दर्ज करनी होगी और अपने NITTT Scorecard Download करने होंगे।

NTA NITTT Result 2024

जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा सितंबर के माह में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली गई थी। यह परीक्षा 8 सत्रों में आयोजित की गई थी जो की सितंबर के माह में 14 ,15 ,28 और 29 सितंबर को गठित की गई थी। इस परीक्षा में करीबन 17765 उम्मीदवारों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की थी जिनमें से 16640 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए।  हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या कट ऑफ अंक की सूची इत्यादि जारी नहीं की है। परंतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की मॉड्यूल वार सँख्या विवरण जारी कर दिया है ।

NITTT 2024 Cut Off List होगी जल्द ही जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की गई इस प्रशिक्षण प्रक्रिया के पहले चरण में शिक्षकों को 8 मॉड्यूल की ऑनलाइन प्रशिक्षण परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसके लिए NITTT Portal के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाती है । जिसकी पहले चरण की परीक्षा सितंबर के माह में आयोजित की गई थी। इस NITTT Exam 2024 का NITTT Result 2024 आधिकारिक रूप से 11 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कट ऑफ अंक की सूची जारी नहीं की है।  कट ऑफ अंक की सूची जारी होने के पश्चात ही शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के चीफ जस्टिस के पद ग्रहण की ली शपथ, लेंगे 5 महत्त्वपूर्ण फैसले

Railway TC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 11,250 पदों के लिए नई भर्ती की सूचना जारी, डायरेक्ट करें ऑनलाइन आवेदन

NITTT September 2024 को गठित की गई है परीक्षा 8 मॉड्यूल में आयोजित की गई थी यह आठ मॉड्यूल इस प्रकार से है

  • ओरिएंटेशन टुवर्ड्स टेक्निकल एजुकेशन एंड करिकुलम एस्पेक्ट्स
  • प्रोफेशनल एथिक्स एंड सस्टेनेबिलिटी
  • कम्युनिकेशन स्किल ,नॉलेज डिसेमिनेशन
  • इंस्ट्रक्शन प्लैनिंग एंड डिलीवरी
  • टेक्नोलॉजी इनेबल लर्निंग एंड लाइफ लोंग सेल्फ लर्निंग
  • स्टूडेंट एसेसमेंट एंड इवैल्यूएशन क्रिएटिव प्रोबलम सॉल्विंग
  • इन्नोवेशन इन मीनिंग फुल रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • इंस्टीट्यूशन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर

इस प्रकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन 8 मॉड्यूल के NTA NITTT Result 2024 जारी कर दिए हैं । वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने NITTT Result 2024 को देख सकते हैं और अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Check NITTT Result 2024?

NITTT September 2024 के 8 मॉड्यूल की परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अपने NITTT Result 2024 निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से जांच सकते हैं

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NITTT की आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को सितंबर परीक्षा NITTT Result 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां उसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि का विवरण दर्ज करना होगा।
  •  जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका NTA NITTT Result 2024 आ जाता है।
  •  उम्मीदवार इस परिणाम को डाउनलोड कर अपने स्कोर कार्ड को अपने पास सहेज कर रख सकता है।

Alert for Central Govt Employees: कर्मचारियों के लिए अलर्ट! सेवानिवृत्ति से पहले सेवा रिकॉर्ड सत्यापन आवश्यक

SSC JE Admit Card 2024 Download [Link]: Tier 2 Region-Wise Hall Ticket Link

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की गई इस NITTT की सितंबर 2024 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने NITTT Result 2024 देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं । इसके  पश्चात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और NITTT द्वारा चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा जहां उन्हें 8 मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं तत्पश्चात AICTE  और शिक्षा मंत्रालय द्वारा तकनीकी संस्थानों में नियोजित प्रशिक्षकों को बेहतर नियुक्ति की सुविधा प्रदान की जाएगी ।

sarkariiyojana

Leave a Comment