NTA NITTT 2025: जाने कब होगी नई आधिकारिक सूचना जारी |

NTA NITTT 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA हर साल NITTT के पदों के लिए सूचना जारी करता है | जिसमे वो उम्मीदवार जो इस पद के लिए योग्य है और जो इस में इच्छुक वो इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस बार 2025 में जो उम्मीदवार इस पद में सम्मिलित होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है उनका इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है | प्राधिकरण जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करने वाला है तथा जल्द ही इसके लिए आवेदन भी शुरू होने वाले है |

जैसा कि  हमने आपको बताया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर साल NITTT के पदों के लिए सूचना जारी की जाती है इस बार भी जल्द ही ये सूचना जारी होने वाली है | इस सूचना के जारी होते ही उम्मीदवार इसको एन टी ए की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे और इसके लिए आवेदन भी कर सकेंगे | इस सूचना से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए इस लेक को अंत तक पढ़े |

NTA NITTT 2025
NTA NITTT 2025

NTA NITTT 2025

जानकारी के लिए बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर वर्ष यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में लेती है। इस बार भी इसके लिए नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही जारी होने वाली है | हालाँकि इसकी अभी कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली है |

Eligiblity Criteria of NITTT NTA 2025

  • नामांकन:
    • उम्मीदवारों को ऑनलाइन-डिग्री SWAYAM प्लेटफ़ॉर्म के आठ मॉड्यूल में से किसी एक में नामांकित होना चाहिए।
  • आंतरिक मूल्यांकन:
    • विशिष्ट मॉड्यूल के लिए आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम 50% (30 में से 15) अंक आवश्यक हैं।
  • निरंतर मूल्यांकन:
    • अंतिम प्रोक्टर्ड परीक्षा में पंजीकरण के लिए निरंतर असाइनमेंट (मूल्यांकन) स्कोर का सफलतापूर्वक पूरा होना भी आवश्यक है।

Registration Process of NTA NITTT 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
    NITTTR की वेबसाइट nittt.ac.in पर जाएँ।
nta min
NTA NITTT 2025: जाने कब होगी नई आधिकारिक सूचना जारी | 3
  • नया पंजीकरण:
    “नया पंजीकरण” या इसी तरह के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें।
  • चरण 1: बुनियादी विवरण:
    अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण सहित अपनी बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • चरण 2: व्यावसायिक विवरण:
    अपनी व्यावसायिक योग्यता और अनुभव से संबंधित जानकारी प्रदान करके दूसरा चरण पूरा करें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें:
    अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर (30 KB से छोटे) की स्कैन की गई छवियाँ अपलोड करनी होंगी।
  • शुल्क का भुगतान करें:
    डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग जैसे विभिन्न भुगतान विधियों के माध्यम से पंजीकरण शुल्क और प्रत्येक मॉड्यूल के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • मॉड्यूल नामांकन:
    पंजीकृत होने के बाद, आप SWAYAM प्लेटफ़ॉर्म पर मॉड्यूल में नामांकन कर सकते हैं।
  • मॉड्यूल नामांकन:
    पंजीकृत होने के बाद, आप SWAYAM प्लेटफ़ॉर्म पर मॉड्यूल में नामांकन कर सकते हैं।
  • प्रमाणपत्र: सभी आठ मॉड्यूल सफलतापूर्वक पूरा करने पर, आपको एक प्रमाणपत्र प्राप्त होगा, और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एक पंजीकरण आईडी जारी करेगी।

RRB NTPC EXAM 2025 DATE UPDATE : रेलवे जल्द जारी करेगा RRB-NTPC एग्जाम डेट, ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

MP Police SI Vacancy 2025 Notification | Check Eligibility, Exam Pattern, Apply Online & All details

India Post Payment Bank Recruitment 2025: Check Executive Exam Date, Hall Ticket Download Link

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इस पद के आवेदन करना चाहते है वो आवेदन प्रक्रिया के जारी होते आवेदन कर सकते है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की गई इस NTA NITTT 2025 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | सूचना जारी के जारी होने के बाद नोटिफिकेशन में लिखित सभी जानकारी के आधार पर NTA NITTT 2025 परीक्षा तिथि भी जल्द ही निर्धारित कर दी जाएगी |

sarkariiyojana

Leave a Comment