पिछले कुछ समय से म्युचुअल फंड सेक्टर में काफी उछाल देखा जा रहा है। Mutual fund 2025 में निवेशकों को एक बेहतर निवेश का साधन बन गए हैं। पिछले 10 सालों में हमने पारंपरिक ऋण साधनों से इक्विटी फंड पर शिफ्ट होते निवेशक देखे हैं ऐसे में लगातार मिलने वाले प्रतिसाद की वजह से अगले वर्ष भी अर्थात वर्ष 2025 में भी म्युचुअल फंड में मंदी के कोई भी संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की माने तो म्युचुअल फंड वर्ष 2025 में काफी मजबूती से काम करने वाला है। mutual fund का मार्केट आने वाले समय में काफी बेहतर प्रदर्शन करने वाला है।
Mutual fund 2025: निवेशकों की पहली पसंद
हममें से कई लोग ऐसे हैं जो एक बेहतरीन निवेश योजनाओं की तलाश कर रहे हैं। यदि आप भी उनमें से एक है और अगले वर्ष में म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड निवेश काफी सेफ और बेहतरीन निवेश साबित होने वाला है। म्युचुअल फंड में निवेश आपकी राशि को सुरक्षित भी रखने वाला है और लॉन्ग टर्म में काफी बेहतरीन रिटर्न भी देने वाला है।
आज के हम अपने इस लेख में आपको इसी बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने वाले हैं। हम अपने लेख में आपको बताएंगे अगले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले म्युचुअल फंड के बारे में जो आने वाले नए साल में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
Mutual fund 2025 survey
आपको म्युचुअल फंड के बेहतर प्रदर्शन वाले सेक्टर के बारे में बताने के लिए हमने म्युचुअल फंड श्रेणियां का एक सर्वे किया और जानकारों से बात की जहां हमने पाया कि म्यूचुअल फंड की कुछ विशेष श्रेणियां जो काफी अच्छा परफॉर्म करती हैं वह है मल्टी ऐसेट फंड ,सेक्टरल फंड, लार्ज कैप फंड, और डायवर्सिफाइड फंड यदि आप भी इस प्रकार इन श्रेणियां में निवेश करते हैं तो म्युचुअल फंड आपको दे सकता है बंपर फायदा।
SIP और इक्विटी फ़ंड निवेश में उछाल
Mutual fund निवेश के अंतर्गत पिछले कुछ सालों में यह देखा जा रहा है कि लोग अब इक्विटी म्युचुअल फंड में काफी निवेश कर रहे हैं। यह निवेश SIP के वजह से शुरू हुआ है। SIP मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग शुरू होते ही इक्विटी म्युचुअल फंड के अनुपात में वृद्धि देखी जा रही है और ज्यादा से ज्यादा निवेशक इसमें निवेश करना पसन्द कर रहे हैं।
ऐसे में यदि आप भी आने वाले वर्ष में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सेफ ऑप्शन हो सकता है। निवेशक अपनी सुविधा अनुसार sip और इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं आने वाले समय में इन म्युचुअल फंड्स का पोर्टफोलियो काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
मल्टी एसेट एलोकेशन ( multi asset allocation)से बढ़ाये रिटर्न
जानकारों की माने तो हमेशा बाजार में मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड की सलाह दी जाती है। मतलब हमेशा निवेशक को यह कोशिश करनी चाहिए कि वह अपने फंड को अलग-अलग सेक्टर में इन्वेस्ट करें।
इससे निवेशक को नुकसान भी नहीं होता और किसी भी सेक्टर में अनिश्चितता आने पर अगला स्थायी सेक्टर निवेशक के फंड को बचा लेता है क्योंकि बाजार पूरी तरह से अस्थिर है ऐसे में मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड काफी समझदारी भरा विकल्प माना जाता है।
इसी क्रम में निवेशक को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब भी वे म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें तो मल्टी ऐसेट फंड में निवेश करने की कोशिश करें मल्टी ऐसेट फंड बाजार की अस्थिरता को संभाल लेते हैं और आपको एक स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं।
Mutual fund 2025 investment: फ़ॉलो करें 55: 45 का नियम
वर्ष 2025 म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से काफी सकारात्मक वर्ष माना जा रहा है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को म्युचुअल फंड में पैसा निश्चिंत होकर लगाना चाहिए हालांकि निवेशकों को हमेशा विविध श्रेणीयो में फंड एलोकेट करना चाहिए।
वहीं 55% हिस्सा हमेशा लार्ज कैप श्रेणी में डालना चाहिए और बाकी बचा 45% हिस्सा मिड रेंज और स्मॉल कैप श्रेणी में लगाना चाहिए इससे निवेशकों को लंबे दौर में फायदा देखने को मिलता है।
Mutual fund 2025 हैं सेफ और सुरक्षित विकल्प
कुछ जानकारों का कहना है कि लार्ज कैप शेयर ज्यादा फायदेमंद दिखाई देते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा फाइनेंशियल एक्सपर्ट हमेशा लार्ज कैप शेयर में ही फंड एलोकेट करने की सलाह देते हैं। आमतौर पर लार्ज कैप शेयर में आपके फंड को स्थिरता मिलती है और यह आपके लॉन्ग टर्म विकास को सुनिश्चित करता है।
वहीं पिछले कुछ समय से देश के बाजार में लार्ज केप फ़ंड का बाजार काफी ऊंचा बना हुआ है और आने वाले समय में भी इसमें बढ़िया उछाल आने वाला है।
ऐसे में वे सभी निवेशक जो म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह SIP का इस्तेमाल करते हुए मल्टी ऐसेट फंड एडवोकेट कर लार्ज कैप में सबसे ज्यादा शेयर खरीदते हुए इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
Mutual fund 2025 Hybrid fund investment
फाइनेंशियल विशेषज्ञ का कहना है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल एफएमईजी ओर ऑटोमोबाइल्स में आने वाले समय में काफी उछाल लाने वाला है। ऐसे में कंज्यूमर चाहे तो इन क्षेत्रों में भी निवेश शुरू कर सकता है। इसी क्रम में सेक्टरल और थेमेटिक फंड में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बाजार में भारी उथल-पुथल होते हुए भी पिछले कुछ समय से खुदरा भागीदारी में शानदार बढ़ोतरी मिल रही है ऐसे में यदि निवेशक मौजूदा बाजार के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए हाइब्रिड फंड में निवेश करते हैं तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर भारत में अब म्युचुअल फंड को लेकर जागरूकता ज्यादा होती जा रही है। अब लोग परंपरागत निवेश की जगह पर मल्टी सेक्टर फंड में निवेश कर अपने एसेट को एलोकेट कर रहे हैं और बाजार की अस्थिरता को समझते हुए हाइब्रिड फंड में निवेश कर रहे हैं। जहां उन्हें अलग-अलग सेक्टर से अलग-अलग प्रतिशत में फायदा मिल रहा है।
आने वाले समय में भी कहा जा रहा है कि बाजारों में काफी स्थिरता रहने वाली है। कुल मिलाकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए यदि कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता है तो आने वाले 2025 में सेक्टरल फंड, लार्ज कैप स्टॉक और मल्टी ऐसेट फंड को सावधानी से अपनाते हुए निवेशक अपने रिटर्न को बढ़ा सकता है।
जरूरी सूचना
हम सब जानते हैं म्यूचुअल फंड निवेश बाजारों के जोखिमों के अधीन होता है ऐसे में निवेश करते समय निवेशक के लिए जरूरी है कि इस बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करें और सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें वहीं हो सके तो फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें और उसके पश्चात की निवेश आरंभ करें।