KVS Offline Admission 2025: कक्षा बलवाटिका से 12वीं तक के लिए आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मापदंड

KVS Offline Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बाल वाटिका से दूसरी और कक्षा दूसरी से लेकर 12वीं तक की प्रवेश प्रक्रियाएं आयोजित की जा रही है। यह प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है जिसके लिए अभिभावकों को कुछ विस्तृत विवरण जानना अनिवार्य होता है। आज के इस लेख में हम आपको इसी प्रवेश प्रक्रिया की विशेष जानकारी देने वाले है जहां हम बताएंगे कि ऑफलाइन माध्यम से आरंभ की गई इस पंजीकरण प्रक्रिया में किस प्रकार आवेदन फॉर्म भरेवऔर कौन से दस्तावेज संलग्न  करें तथा इसकी जरूरी तिथियां और पात्रता मापदंड क्या है।

Complete Details of KVS Offline Admission 2025

 केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा दूसरी से लेकर 12वीं और बाल वाटिका दूसरी कक्षा में प्रवेश ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाता है।ऐसे में अभिभावकों को इस प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए नजदीकी केंद्रीय विद्यालय संगठन से आवेदन फार्म प्राप्त करना होता है और इसे भरकर एक निर्धारित तिथि तक सबमिट करना होता है। यह आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2025 से आरंभ हो चुकी है और आवेदन समापन की तिथि का विवरण जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

KVS Offline Admission 2025
KVS Offline Admission 2025

Eligibility Criteria for KVS Offline Admission 2025

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया मुख्य रूप से कक्षा दूसरी से 12वीं और बालवाटिका दूसरी के लिए आयोजित की जाती है जिसके लिए पात्रता इस प्रकार निर्धारित की गई है

  • इन कक्षाओं में केवल भारत के नागरिकों को ही प्रवेश दिया जाता है।
  • इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर और विकलांग छात्रों को आरक्षण प्रदान किया जाता है।
  • वही इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु सीमा निम्नलिखित रूप से निर्धारित की गई है
  • बाल वाटिका-2  में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 1 अप्रैल 2025 तक 4 वर्षों होने अनिवार्य है।
  • साथ ही कक्षा 2 से 12वीं इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है जो इस प्रकार हो सकती है
कक्षा 26-8  वर्ष
कक्षा 37-9 वर्ष
कक्षा 47-9वर्ष
कक्षा 58 -11वर्ष
कक्षा 69-11वर्ष
कक्षा 710- 12वर्ष
कक्षा 811-13वर्ष
कक्षा 912-14वर्ष
कक्षा 1013-15वर्ष
कक्षा 1114- 16वर्ष
कक्षा 1215-17 वर्ष

NIOS 10th 12th Admit Card 2025 हुए जारी ,इस प्रकार करे डाउनलोड | जानिए परीक्षाएं तिथि और समय विवरण

NTA SWAYAM Program 2025: आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, जाने महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया !

Required Documents for KVS Offline Admission 2025

केंद्रीय विद्यालय संगठन में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए अभिभावकों को बच्चों के निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होते है

  • बच्चे का आयु प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
  • बच्चे का निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावकों का जॉब प्रमाण पत्र
  • बच्चा यदि विकलांग है तो विकलांग का प्रमाण पत्र
  • बच्चों की पिछली कक्षा की मार्कशीट

UP B.Ed JEE Admit Card 2025 (Releasing Soon): Check How to Download Admit Card & All Details !

Aapki Beti Scholarship 2025 [ Get Rs 2100 to Rs 2500] Apply Online (Link)

KVS Offline Application Process

  • केंद्रीय विद्यालय संगठन में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभिभावकों को नजदीकी केंद्रीय विद्यालय संगठन से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और जरूरी दस्तावेज संलग्न कर केंद्रीय विद्यालय शाखा में जाकर जमा करने होंगे।
  • विद्यालय संगठन द्वारा छात्रों की चयनित सूची प्रकाशित की जाती है।
  • इसके पश्चात दाखिला प्रक्रिया है और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
sarkariiyojana.org

Author

Leave a Comment