KV Balvatika Lottery Result: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ समय पहले ही बाल वाटिका की दाखिला हेतु पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की थी जिसके KV Balvatika Lottery Result आज 28 मार्च 2025 के दिन जारी किए जाने वाले हैं। केंद्रीय विद्यालय द्वारा KVS Balvatika Admission हेतु जारी की जाने वाली यह पहली KV Balvatika Lottery Result List होगी जिसे kvssangathan.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। इस लिस्ट के जारी होने के पश्चात वे सभी अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों के बाल वाटिका दाखिला हेतु पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की थी वह KV Balvatika Admission List में नाम चेक कर पाएंगे और दाखिला प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे।
KV Balvatika Lottery Result 2025 एक महत्वपूर्ण घटना है जो हजारों अभिभावकों और बच्चों के भविष्य की दिशा तय करेगी। इस गाइड में चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करके आप सहजता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 के लिए पहली लिस्ट (Lottery Result Class -1 Admission 2025-26) जारी की है. जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में KV Balvatika Lottery Result Download करके अपना नाम देख सकते हैं।
KV Balvatika Lottery Result
विशेषता | विवरण |
---|---|
योजना नाम | केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका प्रवेश |
कक्षा | प्री-प्राइमरी (बालवाटिका) |
रिजल्ट तिथि | 15 मई 2025 (अनुमानित) |
चेक करने का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://kvsangathan.nic.in |
हेल्पलाइन | 011-26858570 |
KVS Balwatika Nursery, KG1, KG2 LOTTERY Result
बता दें KVS विद्यालय संगठन हमारे देश का एक जाना माना विद्यालय संगठन है जिसके अंतर्गत बाल वाटिका की शाखा भी संचालित की जाती है। देश भर में करीबन 450 बाल वाटिका शाखाओं का संचालन किया जाता है। जहां नर्सरी एलकेजी और यूकेजी जैसी कक्षाएं संचालित की जाती है। इन सभी कक्षाओं में दाखिला के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाती है जिसमें सम्मिलित होने के लिए अभिभावकों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। यह पंजीकरण प्रक्रिया 24 मार्च 2025 तक पूरी हो चुकी है इसके पश्चात अब 28 मार्च 2025 के दिन बाल वाटिका में दाखिला के लिए लॉटरी की पहली सूची जारी की जाएगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस लॉटरी संबंधित जानकारी को भी उपलब्ध करा दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बताया है कि यह Lottery Results शुक्रवार 28 मार्च 2025 सुबह 8:30 से दोपहर 3:30 तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अलग-अलग स्थान पर लॉटरी अलग-अलग समय पर निकाली जाएगी। परंतु सभी जगह के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्रवार रूप से घोषित किए जाएंगे ताकि आगे की दाखिला प्रक्रिया पूरी की जा सके।
Kendriya Vidyalaya Sangathan Bal Vatika Admission Process
KVS Lottery Process
बता दे केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बाल वाटिकाओं में दाखिला के लिए पंजीकरण प्राप्त करने के पश्चात लॉटरी परिणाम घोषित किए जाते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन के देशभर के सभी शाखों में आज 28 मार्च 2025 के दिन बाल वाटिका दाखिला हेतु लॉटरी परिणाम निकल जाने वाले हैं।इसके पश्चात दाखिला की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इस दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत सभी अभिभावकों को अपनी नज़दीकी KVS शाखा में जाकर बच्चों की दाखिला हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सत्यापन प्रक्रिया और फीस भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
केवीएस बाल वाटिका द्वारा निकाली गई इस पहली मेरिट सूची के आधार पर सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात यदि सीट रिक्त रह जाती है तो दूसरी सूची जारी की जाती है जिसके लिए 2 अप्रैल 2025 का दिन निर्धारित किया गया है। दूसरी सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात यदि अन्य सीट रिक्त रहती है तो तीसरी सूची भी जारी की जाएगी जो 7 अप्रैल के पास जारी की जा सकती है। हालांकि इस बारे में संपूर्ण विवरण अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा ताकि अभिभावक सत्यापन प्रक्रिया और प्रतीक्षा सूची के बारे में सचेत रहें।
How to Check kendriya vidyalaya lottery results?
केवीएस विद्यालय संगठन के द्वारा बाल वाटिका प्री नर्सरी और KG1, KG2 में दाखिला प्रक्रियाएं जल्द ही आरंभ की जाने वाली है जिसके लिए लॉटरी सूची आज जारी कर दी जाएगी। यह लॉटरी सूची देखने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले अभिभावकों को केवीएस विद्यालय संगठन KVSsangathan.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अभिभावकों को Result of Lottery for Fresh Admission in Bal Vatika 1 and 3 Options पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को बच्चों की जन्मतिथि, अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सत्यापित करना होगा।
- विवरण दर्ज करने के पश्चात अभिभावकों की स्क्रीन पर एक मेरिट सूची आ जाती है।
- इस मेरिट सूची में अभिभावक अपने बच्चों का रिजल्ट देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि बच्चे का सिलेक्शन इस सूची में किया गया है या नहीं
KVS BalVatika List में नाम होने पर क्या करें?
यदि बच्चे का नाम इस लॉटरी सूची में आता है तो अभिभावकों को चयनित KVS शाखा पर जाकर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और एडमिशन के लिए पंजीकरण शुल्क और दाखिला शुल्क भरना होगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे
- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चों का जाति प्रमाण पत्र
- अभिभावक यदि सरकारी जॉब में है तो उसका विवरण
- अभिभावकों के निवास प्रमाण पत्र
- अभिभावक का आधार कार्ड
KVS Balvatika RTE Lottery Result & Admission
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बाल वाटिका में दाखिला के लिए लॉटरी प्रक्रियाएं आज आयोजित की जाएगी । इन लॉटरी सूची में जिन बच्चों ने RTE के अंतर्गत Form भरा था उनके लिए 25% की सिम आरक्षित रखी जाती है इस कोटे के अंतर्गत अभिभावकों को केवल बच्चों के भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और परंतु किसी प्रकार की फीस भरने की कोई आवश्यकता नहीं है। आरटीई अर्थात शिक्षा का अधिकार कोटा के अंतर्गत दाखिला लेने वाले बच्चों को कक्षा 1 से लेकर 8 तक फीस में रियायतें दी जाती है। हालांकि अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वह लॉटरी शेड्यूल और परिणामों को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
कुल मिलाकर वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला KVS की बाल वाटिका में करवाना चाहते हैं,वे आज आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से केवीएस बाल वाटिका थे Nursery and UKG Lottery Result देख सकते हैं और नजदीकी KVS संगठन की शाखा में जाकर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन फीस तथा दाखिला शुल्क भरकर बच्चों की सीट रिजर्व कर सकते हैं। इसके अलावा वे सभी अभिभावक जिनके बच्चों का नाम इस पहली सूची में जारी नहीं किया गया है वह सभी 2 अप्रैल 2025 के दिन दूसरी सूची में परिणाम देख सकते हैं इसके साथ ही यदि किसी कारणवश दूसरी सूची में नाम नहीं आता है तो तीसरी सूची 7 अप्रैल 2025 तक जारी कर दी जाएगी।
अभिभावकों से निवेदन है की KVS विद्यालय संगठन बाल वाटिका की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर वीज़िट करें और लॉटरी सूची तथा दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर सचेत एवं सतर्क रहें अन्यथा बच्चों की सीट रिजर्व नहीं हो पाएगी और सीट को प्रतीक्षा सूची में अलॉट कर दिया जाएगा.
FAQs About KV Balvatika Lottery Result
रिजल्ट कब तक वैध रहता है?
चयन के बाद 7 कार्य दिवसों तक दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य
क्या लॉटरी रिजल्ट के खिलाफ अपील की जा सकती है?
नहीं, प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और अंतिम है
कितने बच्चों का चयन होता है?
विद्यालय की क्षमता के अनुसार 40-60 सीटें प्रति विद्यालय
क्या दूसरे केंद्रीय विद्यालय में आवेदन किया जा सकता है?
नहीं, एक ही वर्ष में केवल एक विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं.
क्या बालवाटिका के बाद कक्षा 1 में प्रवेश गारंटीड है?
हां, 85% अंक प्राप्त करने पर स्वतः प्रवेश