ISRO INTERNSHIP 2025: Indian space research organisation ,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण खबर जारी की गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा UG, PG, PHD उम्मीदवारों के लिए ISRO INTERNSHIP Yojana लॉन्च की गई है जहां योग्य उम्मीदवारों का चयन ISRO INTERNSHIP 2025 के लिए किया जाएगा वहीं उन्हें अनुभव के साथ-साथ हर प्रोजेक्ट के अंत मे प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा । यदि आप भी ISRO जैसे संगठन के साथ जुड़कर बेहतर कार्य अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आप सभी के लिए यह एक गोल्डन ऑपच्यरुनिटी सिद्ध हो सकती है।
जैसा कि हमने आपको बताया इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ISRO द्वारा ISRO INTERNSHIP Program शुरू कर दिए गए हैं। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत यूजी ,पीजी, पीएचडी उम्मीदवार इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त कर सकते हैं । इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत विभिन्न अवधियों के ISRO INTERNSHIP Program संचालित किया जा रहे हैं जिसका संपूर्ण विवरण isro.gov.in इस आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता मापदंड एवं अन्य दिशा निर्देश जाँचने के पश्चात इसरो द्वारा शुरू की गई इस इंटर्नशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन प्रक्रिया (ISRO INTERNSHIP 2025 Apply Link) पूरी कर सकते हैं।
ISRO INTERNSHIP 2025 : ISRO इंटर्नशिप के प्रकार
ISRO इंटर्नशिप के अंतर्गत छात्रों को दो अलग-अलग श्रेणियों के ISRO INTERNSHIP Program उपलब्ध कराए जा रहे हैं यह इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों की डिग्री के आधार पर तैयार किए गए हैं।
इंटर्नशिप कार्यक्रम : इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को अल्पकालिक सीखने के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं जहां करीबन 45 दिन से लेकर 90 दिन की इंटर्नशिप दी जा रही है।
छात्र परियोजनाएं : इसके अंतर्गत दीर्घकालीन अनुसंधान योजनाओं में कार्य करने का अवसर छात्रों को दिया जा रहा है जहां PHD या मास्टर्स उत्तीर्ण छात्र 120 दिनों से लेकर 30 महीने की इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं।
ISRO INTERNSHIP Eligibility 2025
- ISRO INTERNSHIP Program के अंतर्गत यूजी,पीजी पीएचडी छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत बीटेक, बीई, एमसीए ,पीएचडी करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- इस इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो आवेदन के 6 महीने के भीतर अपनी डिग्री पूरी करने वाले हैं।
- इस इंटर्नशिप के अंतर्गत ऐसे छात्रों का चयन किया जाएगा जिन्हें कल 60% या CGPA में 6.32 से ज्यादा अंक है।
- इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत सभी भारतीय छात्र अथवा भारत के वे छात्र जो विदेशों में पढ़ रहे हैं आवेदन कर सकते हैं।
India Post Payment Bank CSP घर बैठे खोलें ग्राहक सेवा केंद्र | कमाएं ₹25000 प्रतिमाह
ISRO INTERNSHIP 2025 अन्य दिशा निर्देश
- ISRO INTERNSHIP 2025 के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु प्राप्त किए गए आवेदनों के पात्रता मापदण्ड जांचे जाएंगे ।
- इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत इन्टर्नस को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी ।
- इस ISRO INTERNSHIP Program के अंतर्गत इसरो द्वारा छात्रों को किसी प्रकार की कोई आवास सुविधा नहीं दी जाएगी हालांकि उपलब्धता के अधीन यदि इसरो चाहे तो छात्रों को आवास के लिए न्यूनतम शुल्क पर कर्मचारियों के क्वार्टर प्रदान कर सकते हैं।
- वहीं छात्रों को ISRO कैंटीन की सुविधा दी प्रदान की जाएगी जहां छात्रों को भोजन का शुल्क स्वयं भरना होगा।
- ISRO द्वारा शुरू की गई इस ISRO INTERNSHIP Program के लिए अवेलेबल प्रोजेक्ट के आधार पर ही छात्रों का चयन किया जाएगा।
- इसरो के द्वारा इंटर्नशिप हेतु चयनित छात्रों को केवल बताए गए विभागों में ही प्रवेश की अनुमति होगी ।
- वहीं यदि कोई इंटर्न ISRO में किए गए कार्य के संबंध में बाहरी एजेंट के साथ मिलकर शोध पत्रिका / रिपोर्ट इत्यादि कुछ प्रकाशित करना चाहता है तो छात्र को ISRO विभाग से इसकी परमिशन लेनी होगी।
ISRO INTERNSHIP 2025 प्रकार और अवधि
डिग्री | पात्रता | Internship की अवधि |
BE/ BTECH | 6th semester must be completed | 90 days |
MCA/ME/MTECH | 1st semester must be completed | 120 days |
BSC/DIPLOMA | Only last year students | 90 days |
MSC | 1st semester must be completed | 120 days |
PHD | Done with course | 90 days |
ISRO internship 2025 Selection Procedure
- ISRO INTERNSHIP 2025 के लिए छात्रों को पात्रता मापदंड जाँचने के पश्चात ISRO की मेल आईडी पर इंटर्नशिप हेतु आवेदन करना होगा।
- इस इंटर्नशिप हेतु प्राप्त मेल को अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा और उन छात्रों के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा ।
- बता दे छात्रों को ISRO की आधिकारिक वेबसाइट से संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात सभी दस्तावेज ISRO email पर मेल करने होंगे।
- इन दस्तावेजों के साथ फॉर्म में छात्रों को इंटर्नशिप प्रोजेक्ट की आरंभ तिथि और समाप्ति तिथि का विवरण स्पष्ट रूप से भरना होगा।
- छात्रों को इन आवेदनों को इंटर्नशिप आरंभ करने से 30 दिन पहले भेजना होगा।
- छात्रों द्वारा भेजे गए इन आवेदनों को शैक्षणिक पैमाने पर ISRO द्वारा छांटा जाता है और चयनित छात्रों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाता है ।
- इसके पश्चात आगे का संचार भी ISRO ईमेल के माध्यम से पूरा करता है।
- इसरो द्वारा पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होने के पश्चात छात्रों को अनुमोदन पत्र के अनुसार अपनी जॉइनिंग तिथि की पुष्टि मेल द्वारा करनी होती है।
- जोइनिंग तिथि की पुष्टि करने के पश्चात छात्रों को कार्यभार सौंपने से पहले ISRO द्वारा छात्रों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाता है।
IGNOU NSP Scholarship 2025: छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी छात्रवृति, जाने पूरी जानकारी
ISRO INTERNSHIP कार्य एवं जवाबदारियां
- ISRO INTERNSHIP 2025 के अंतर्गत छात्रों को विशिष्ट परियोजनाएं सौंपी जाएगी ।
- इन परियोजनाओं के अंतर्गत काम करते वक्त छात्रों को परियोजना रिपोर्ट पूरी करनी होगी और इसकी सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जमा करनी होगी ।
- परियोजना पर काम समाप्त करने के पश्चात छात्रों को ISRO विभाग में रिपोर्ट की अंतिम प्रस्तुति करनी पड़ती है ।
- इस अंतिम प्रस्तुति के पश्चात छात्र को परियोजना एवं इंटरफेस विभाग द्वारा परियोजना पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
- इस इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक छात्र को परियोजना पूरी होने से पहले ISRO में समापन प्रस्तुति देनी होती है ।
- वहीं छात्र को संपूर्ण रिपोर्ट की छपाई और फोटो कॉपी का काम ISRO से बाहर करना पड़ता है।
- साथ ही इंटर्नशिप पूरी होने से पहले छात्र को ISRO में बकाया राशि का भुगतान और अन्य औपचारिकताएँ भी पूरी करनी पड़ती है।
How to Apply for ISRO INTERNSHIP 2025?
- ISRO INTERNSHIP 2025 Apply Online करने के लिए छात्रों को सबसे पहले isro.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट से अपने पात्रता मापदंड जाँचने होंगे और इंटर्नशिप की अवधि का निर्धारण करना होगा ।
- इंटर्नशिप शुरू करने से 30 दिन पहले छात्र को ISRO की आधिकारिक ईमेल आईडी से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इस पूरी प्रक्रिया के लिए सबसे पहले छात्र को अपने हेड ऑफ डिपार्टमेंट/ प्राधाचार्य / प्लेसमेंट अधिकारी से अनुशंसा पत्र प्राप्त करना होगा।
- इसके साथ ही छात्र को अन्य शैक्षणिक दस्तावेज भी स्कैन कर अपने पास रख लेने होंगे।
- उसके पश्चात छात्र को [email protected] इस mail id पर email के माध्यम से अनुशंसा पत्र और सारे शैक्षणिक दस्तावेज भेजने होंगे।
ISRO INTERNSHIP अन्य जरूरी दिशा निर्देश
- ISRO INTERNSHIP के लिए छात्रों को केवल ईमेल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
- इस इंटर्नशिप स्कीम में हर एक कॉलेज कम से 8 Ug छात्र और 6 pg छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन भेज सकते है ।
- यह इंटर्नशिप प्रक्रिया ऑफलाइन गठित की जाएगी जहां छात्रों को ISRO के केंद्र में पूर्णकालीन रूप से उपस्थित होना पड़ेगा।
ISRO INTERNSHIP Salary & Stipend All Details
- ISRO INTERNSHIP 2025 के अंतर्गत इसरो द्वारा छात्रों को किसी भी प्रकार का कोई वजीफा या स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा ।
- ISRO द्वारा शुरू की गई इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत छात्रों को रहने खाने या परिवहन की भी सुविधा नहीं दी जाएगी।
- हालांकि ISRO न्यूनतम शुल्क पर रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध करा सकता है।
- इस इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत छात्रों इसरो के विभिन्न केंद्रों प्रोजेक्ट हेतु भेजा जा सकता है।
ISRO INTERNSHIP 2025 संपर्क विवरण
ISRO INTERNSHIP 2025 हेतु अधिक जानकारी के लिए छात्र निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
- समूह निर्देशन ,प्रशिक्षण शिक्षा और आउटरेज समूह : 04023884832
- प्रमुख छात्र परियोजना इंटरफेस विभाग : 040-23884806, 48084801
- email :student at nrsc.gov.in
FAQ
ISRO INTERNSHIP 2025 क्या है ?
ISRO INTERNSHIP 2025 इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ISRO के द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके माध्यम से UG, PG, PHD छात्रों को इसरो में पूर्णाकालीन इंटर्नशिप ऑफर दिए जा रहे हैं ।
ISRO INTERNSHIP 2025 कितने दिन की हो सकती है ?
इसरो इंटर्नशिप में विभिन्न कक्षाओं में संलग्न छात्रों की इंटर्नशिप अवधि अलग-अलग निर्धारित की गई है जहां न्यूनतम 45 दिन की इंटर्नशिप अवधि और अधिकतम 120 दिनों की इंटर्नशिप ऑफर की जा रही है ।
इसरो इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन की आरंभ तिथि और समाप्ति तिथि क्या है?
ISRO INTERNSHIP 2025 में आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है । छात्र इंटर्नशिप प्रोजेक्ट ज्वाइन करने से 30 दिन पहले मेल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ISRO INTERNSHIP 2025 के अंतर्गत के छात्रों को किसी प्रकार का वजीफा दिया जाएगा?
जी नहीं इस इंटर्नशिप स्कीम में छात्रों को कोई वित्तीय वजीफा नहीं दिया जाएगा केवल इंटर्नशिप समाप्त होने के पश्चात प्रमाण पत्र दिया जाएगा।