IIT JEE Mains SATHEE Crash Course: IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से SATHEE जैसी पहल शुरू की गई है। जानकारी के लिए बता दें IIT SATHEE शिक्षा पहल एक यूजर फ्रेंडली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को इंटरएक्टिव लर्निंग और सेल्फ एसेसमेंट के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रम में सहायता करता है, वह भी पूरी तरह से निशुल्क।
IIT SATHEE एक अत्याधुनिक और स्वमूल्यांकन वाला प्लेटफार्म है जो IIT Kanpur सहयोग से बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर रहा है। इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म को अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में बनाया गया है ताकि छात्र हर भाषा में अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सके।
IIT JEE Mains SATHEE Crash Course
IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से बनाया गया यह SATHEE प्लेटफॉर्म प्रतियोगी परीक्षाओं में अध्यनरत छात्रों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित जैसे विषयों के अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं ।वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म सिर्फ इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों को नहीं बल्कि UPSC भर्ती परीक्षा GATE परीक्षा गेट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को भी लाभ पहुंचता है ताकि छात्र बेहतर तैयारी कर सके।
JEE MAINS 2025 Exam की निशुल्क तैयारी : SATHEE Portal एवं एप्प
जैसा कि हमने आपको बताया IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल द्वारा SATHEE शिक्षा पहल संचालित किया जा रही है । IIT SATHEE ने जनवरी 2025 में जेईई मेंस JEE MAINS परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक 45 दिन का केंद्रीय SATHEE Crash Course शुरू किया है । इस क्रैश कोर्स के अंतर्गत 11 नवंबर 2024 से पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें प्रत्येक JEE मेंस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि छात्र बेहतर तैयारी कर सके और परीक्षा उत्तीर्ण कर सके।
PM Vishwakarma Yojana Eligibility, Benefits & Online Application Process
मिलेगा ऑनलाइन लाइव कक्षाओं का अनुभव
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें आईआईटी कानपुर द्वारा शुरू की गई SATHEE पहल का संपूर्ण एक्सेस छात्र SATHEE प्लेटफॉर्म या IOS और एंड्रॉयड इन दोनों ही प्लेटफार्म के माध्यम से अपने मोबाइल से ही एक्सेस कर सकते हैं। इस SATHEE Crash Course के अंतर्गत सभी छात्रों को JEE MAINS 2025की तैयारी करवाई जाएगी इसके लिए उन्हें हर शैक्षिक उपकरण और सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।
इस SATHEE Crash Course App के माध्यम से छात्र दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होने वाले दैनिक ऑनलाइन सेशन भी अटेंड कर सकते हैं जिसमें उन्हें सभी विषयों एवं हर संभव समस्या समाधान तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से छात्र रोजाना प्रश्न पत्र भी हल कर सकते हैं साथ ही JEE MAINS से जुड़े अपने हर संशय का हल भी प्राप्त कर सकते है।
मॉक टेस्ट एवं व्यवहारिक ज्ञान से बेहतर होगा प्रदर्शन
वे सभी छात्र जो JEE MAINS की तैयारी कर रहे हैं वे सभी इस SATHEE Poral अथवा APP के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री को एक्सेस कर सकते हैं और अपनी समझ को और ज्यादा मजबूत कर व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं । साथ ही मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं । इस SATHEE पहल का मुख्य उद्देश्य है छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है ताकि छात्र परीक्षा से पहले ही बेहतर तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन कर पाए और यथार्थवादी परीक्षा अनुभव प्राप्त कर पाए।
AI संचालित एनालिटिक्स करेगा छात्रों की हर संभव मदद
IIT Kanpur एवं शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल से शुरू किया गया यह SATHEE क्रैश कोर्स एक AI संचालित एनालिटिक्स का उपयोग कर डिजाइन किया गया है जो प्रत्येक छात्र के लिए अलग तरीके से काम करता है। इस क्रैश कोर्स के माध्यम से छात्र अपनी व्यक्तिगत एबिलिटीज को उजागर कर सकते हैं ।वही यह पूरा कोर्स छात्र की व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देता है। जहां छात्र अपने पूरे प्रदर्शन में लक्षित सुधार कर सकता है। यह AI संचालित एनालिटिक्स छात्र की छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने में मदद करता है जिससे छात्रों को व्यक्तिगत सुझाव मिलते हैं और छात्र JEE MAINS की तैयारी के लिए बेहतर रणनीति तैयार कर सकता है ।
जैसा कि हमने आपको बताया IIT SATHEE का सम्पूर्ण शैक्षणिक मटेरियल छात्र SATHEE आधिकारिक लिंक ,IOS अथवा एंड्राइड मोबाइल फोन पर SATHEE मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं । इस संपूर्ण पहल के अंतर्गत छात्रों को सारे शैक्षणिक मटेरियल निशुल्क रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि देशभर के महत्वकांशी छात्र जो भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं वह उच्च गुणवत्ता वाला शैक्षणिक संसाधन हासिल कर सके और JEE MAINS के पाठ्यक्रम को आसानी से समझ कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कर।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर वे सभी छात्र जो JEE MAINS की तैयारी कर रहे हैं वे सभी 11 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम SATHEE Crash Course के माध्यम से अपनी JEE Mains 2025 परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य में अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला प्राप्ति कर सकते हैं।