Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025: Required Documents and Registration Process

Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025: Ernst and Young global limited ने वर्ष 2025 में mega walk in drive की घोषणा हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें और Ernst and Young global limited दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी की शाखाएं 150 देशों में फैली हुई है जहां चार लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

वही यह कंपनी में कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु समय-समय पर walk in drive भी आयोजित की जाती है । इसी के चलते हाल ही में Ernst and Young Global Limited ने Mega Walk in Drive 2025 की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है।

Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025
Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025

Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025

जैसा कि हमने आपको बताया Ernst and Young Global limited वर्ष 2025 में Mega Walk in Drive 2025 की घोषणा कर दी है। इस ड्राइव के अंतर्गत EY द्वारा  विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली हैं जिसके माध्यम से कंपनी चेन्नई/ कोयम्बटूर के ब्रांच ऑफिस में नियुक्तियां सुनिश्चित करेगी। उम्मीदवार जो  Ernst and Young global limited कंपनी से जुड़ना चाहते हैं और चेन्नई / कोयंबटूर शहर में रहकर काम करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इस मेगा वॉक इन ड्राइव का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर को वॉक इन  ड्राइव में सम्मिलित हो सकते हैं।

EY Mega Walk In Drive 2025: Appointments to the following posts

Ernst and Young global limited कंपनी ने वर्ष 2025 के लिए मेगा वॉक इन भर्ती प्रक्रिया की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की है । इस ड्राइव के माध्यम से कंपनी चेन्नई/ कोयम्बटूर स्थित ऑफिस में नियुक्तियाँ गठित करने वाली है ।  इन नियुक्तियों के लिए वॉकिंग चेन्नई और कोयंबटूर जैसे शहर में आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां गठित की जाएगी ।

  • साइबर सुरक्षा
  • डाटा इंजीनियरिंग
  • डिजिटल एंटरप्राइज
  • फाइनेंशियल रिस्क
  • ओरेकल
  • सेल्स फोर्स
  • SAP
  • सर्विसनाउ
  • टैक्सेशन

FCI Recruitment 2025 Apply Online Notification for 33566 Posts | Check Eligibility and Application Procedure

Railway TC Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में 11,250 पदों के लिए नई भर्ती की सूचना जारी, डायरेक्ट करें ऑनलाइन आवेदन

Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025 : Key Highlights

पद का नामविभिन्न पदों पर नियुक्ति
 योग्यताबीई /बीटेक/ या किसी भी विषय में डिग्री
अनुभव1 से 15 वर्ष अथवा फ्रेशर
कार्य स्थानचेन्नई/ कोयम्बटूर
 वेतन कंपनी स्टैंडर्ड के आधार पर
वॉक इन का समय सुबह9:30 से शाम 4:30 बजे तक
आधिकारिक वेबसाइट https://web.cvent.com

Ernst and Young global limited 2025 : Eligibility Criteria

Ernst and Young global limited कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है जिसके अंतर्गत आवेदन करने वाली उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जांचने होंगे

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बीई /बीटेक या किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  •  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  •  हालांकि आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक से 15 वर्ष का अनुभव जरूर होना चाहिए ।
  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में संपूर्ण ज्ञान होना जरूरी है।
  •  वही साइबर सुरक्षा, डाटा इंजीनियरिंग ,डिजिटल एंटरप्राइज ,फाइनेंशियल रिस्क ,sap और टैक्सेशन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।

Required Skill Set for Ernst and Young global limited 2025

Ernst and Young global limited द्वारा निकाली गई नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों में निम्नलिखित स्किल सेट भी देखे जाएंगे  वे सभी उम्मीदवार जो इन सभी स्किल सेट के मानको पर खरे उतरते हैं उन्हें ही इस ड्राइव में सिलेक्ट किया जाएगा

  • OSCP, OSCE, OSEP OSWE CREST CRTE eCPTX eWPTX इनमें से किसी भी क्षेत्र में उम्मीदवार के पास प्रमाण प्रशिक्षण होना जरूरी है।
  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास विंडोज ,लाइनेक्स, यूनिक्स या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है।
  •  उम्मीदवार का प्रोबलम सॉल्विंग स्किल, उम्मीदवार का टीमवर्क ,उम्मीदवार का कम्युनिकेशन स्किल ,उम्मीदवार का लर्निंग स्किल और उम्मीदवार की मशीन लर्निंग नॉलेज उत्तम श्रेणी का होना अनिवार्य है।

Required Documents for Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025

Ernst and Young global limited कंपनी द्वारा इस मेगा वॉक in ड्राइव में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ बताए गए वेन्यू पर तय समय सीमा के अंतर्गत भौतिक रूप से उपस्थित होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है

  • उम्मीदवार का अपडेटेड रिज्यूम
  • उम्मीदवार के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज
  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  •  उम्मीदवार के अब तक के सभी अनुभव प्रमाण पत्र
  • Mega drive में पंजीकरण प्रमाण पत्र

SSC CHSL Apply Online 2025: Check Eligibility, Application Process and Exam Pattern

RRB NTPC Exam 2025 : फरवरी- मार्च में होगी परीक्षा, जानें परीक्षा पैटर्न

Registration Process for Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025

Ernst and Young global limited मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी । वे सभी उम्मीदवार जो चेन्नई और कोयंबटूर में आयोजित किए जाने वाले Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें पंजीकरण के लिए निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को https://web.cvent.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
EY OFFICIAL WEBSITE min
Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025: Required Documents and Registration Process 4
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही उम्मीदवार को register now का विकल्प दिखाई देता है।
  •  Register now के विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां उम्मीदवार को अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन, एडीशनल इनफॉरमेशन दर्ज करते हुए अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा।
EY OFFICIAL WEBSITE REGISTRATION min
Ernst and Young Global Limited Mega Walk in Drive 2025: Required Documents and Registration Process 5
  •  इस संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करते ही उम्मीदवार इस वॉक इन ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
  •  बता दे  इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को मेल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा ।
  • उम्मीदवार को मेल में बताए वेन्यू और समय के आधार पर बताए गए दस्तावेजों के साथ चेन्नई या कोयंबटूर के ऑफिस में उपस्थित होना पड़ेगा।
  •  जहां इंटरव्यू प्रक्रिया के पश्चात ग्रुप डिस्कशन और अन्य राउंड के माध्यम से उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो Ernst and Young global limited जैसी इंटरनेशनल कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं और टेक्निकल श्रेणी अथवा अन्य विभिन्न श्रेणियों में काम करने का मौका पाना चाहते हैं, साथ ही इंटरनेशनल लेवल की पे स्केल प्राप्त करना चाहते हैं वह इस Mega Walk in Drive 2025 में सम्मिलित हो सकते हैं और कंपनी स्टैंडर्ड  के आधार पर बेहतर सैलरी प्राप्त कर एक बड़ी कंपनी के साथ जुड़ने का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

sarkariiyojana.org

Leave a Comment

error: Content is protected !!