CTET July 2025 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भारत भर के सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन तथा अन्य केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्तियां गठित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसी क्रम में जुलाई 2025 सत्र की परीक्षा भी आयोजित करने की पूरी प्रक्रिया CBSE द्वारा शुरू की जा चुकी है जिसके अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रियाएं जल्द ही आरंभ की जाने वाली है।
CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की CTET July 2025 Registration प्रक्रिया अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह से आरंभ कर दी जाएगी। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर सभी केंद्रीय सरकारी स्कूलों में उच्च मानकों को स्थापित करना है ताकि ऐसे शिक्षकों का चयन किया जा सके जो सभी केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को प्रभावशाली ढंग से सीखा सके। इसी क्रम में सीबीएसई द्वारा CTET की दो चरणों में परीक्षा गठित की जाती है ।
- प्राथमिक : जिसमें कक्षा पहली से पांचवी के लिए शिक्षकों का चयन किया जाता है ।
- वहीं उच्च प्राथमिक: जहां कक्षा छठवीं से आठवीं के शिक्षकों का चयन किया जाता है।
CTET July 2025 Important Dates
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के अंतर्गत सीबीएसई ने कुछ तिथियों का निर्धारण इस प्रकार उपलब्ध कराया है
- अधिसूचना जारी होने की तिथि : अप्रैल 2025 ऑनलाइन
- आवेदन आरंभ : अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : अप्रैल 2025
- परीक्षा तिथि :6 जुलाई 2025
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से 6 से 7 दिन पहले जारी
CTET July 2025 Eligibility
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 में सम्मिलित होने के लिए अब उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता जांचनी होंगी
- इस परीक्षा में वह उम्मीदवारी सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12वीं कक्षा 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की है ।
- वहीं ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या बैचलर आफ एजुकेशन पूरा कर लिया है।
- इसके साथ ही उच्च प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ने के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- वही साथ ही कम से कम 2 वर्ष का B. ed होना आवश्यक है।
AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation हुआ शुरू, 15 अप्रैल 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि
India Post GDS 2nd Merit List इस दिन होगी जारी, चेक करें लिस्ट में नाम – नया तरीका
CTET 2025 July Session Application Fee
जनरल श्रेणी
- केवल पेपर 1 या 2 के लिए ₹1000
- दोनों पेपर के लिए ₹1200
एससी एसटी और दिव्यांग श्रेणी
- केवल पेपर 1 या 2 के लिए ₹500
- दोनों पेपर के लिए ₹600
CTET July Session 2025 Exam Pattern
CTET जुलाई सत्र 2025 के अंतर्गत पेपर 1 और पेपर II गठित किए जाने वाले हैं । पेपर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कक्षा पहली से पांचवी को पढ़ाने का मौका दिया जाता है। वहीं पेपर 2 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए शिक्षक बनाया जाता है।
इन दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों से बाल विकास ,शिक्षा शास्त्र, भाषा ज्ञान, गणित, पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न पूछे जाते हैं । वहीं पेपर 2 में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों से सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न भी पूछे जाते हैं । यह परीक्षा 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों की होती है जिसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 2.5 घंटे दिए जाते हैं।
CTET July 2025 Application Process
- सीबीएसई द्वारा सेंट्रल टीचर सेलिब्रिटी टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित माध्यम से आवेदन करना होगा सबसे पहले उम्मीदवार को ctetnic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इस आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करना होगा ।
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को CTET 2025 Application Form भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को फॉर्म की पुन समीक्षा कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।