Check Bharat Gas Subsidy Status: घर बैठे इस तरह चेक करें गैस सब्सिडी का स्टेटस

Check Bharat Gas Subsidy Status: क्या आपके पास भी एक  भारत गैस कनेक्शन  है और आप भी इस महिने की गैस बुकिंग पर सब्सिडी को चेक करना चाहते है। भारत गैस कनेक्शन धारक अक्सर अपनी सब्सिडी के लेकर परेशान रहते हैं कि सब्सिडी मिला या नहीं या फिर  पिछले महिने वाली सब्सिडी मिली या नहीं। हम आज आपकी इस समस्या का समाधान के बारे में अपने इस लेख में बात करने वाले हैं। हम आपको इस लेख मे विस्तार से जानकारी देगे कि, Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare?

आपको अपनी Check Bharat Gas Subsidy Status करने के लिए आपको  अपना – अपना Consumer Number  और Registered Mobile Number  चाहिए होगा। जिससे आप आसानी से  ओ.टी.पी  का सत्यापन करके चेक कर सकते है और इसका लाभ  प्राप्त कर सकते है।

Check Bharat Gas Subsidy Status
Check Bharat Gas Subsidy Status

Check Bharat Gas Subsidy Status: सब्सिडी के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें?

भारत गैस कनेक्शन धारको के लिए हमारा ये लेख बहुत सहायता करेगा, क्योंकी इसमें विस्तार से बताया गया है कि अपनी भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? अगर आप भी अपने – अपने भारत गैस की हर बुकिंग पर मिलने वाली सब्सिडी को चेक करना चाहते है तो इस लेख के ध्यान से पढ़ें। नीचे दिए गए स्टेप्स विस्तार से बतायेगे कि, Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare?

Bharat Gas कनेक्शन धारक अपनी Subsidy  चेक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा अपनाना होगा। जिस से आप सभी आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सके और अपने  भारत गैस की सब्सिडी  को चेक कर सकें।

Bharat as subsidy kaise check kare?

सभी भारत गैस  के धारक अपनी अपनी सब्सिडी  को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bharat Gas Subsidy Kaise Check karen के लिए सबसे पहले आपको  भारत गैस  की  आधिकारीक वेबसाइट को खोलना है और  इसके होम – पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको New User  का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुले जायेगा और अब इस पेज पर अपना  Consumer Number  व Registered Mobile Number  को दर्ज करें फिर और  सबमिट क्लिक कर ले।
  • इसके बाद आपको  ओ.टी.पी सत्यापन करने के लिए बोला जायेगा।
  • सत्यापन के बाद Registration Form होगा जिसमें अपनी जानकारी को से भरना होगा।
  • इसके अन्त में सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करें और आपको इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त होगा।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: सरकार देगी हर महीने ₹3000 की पेंशन, इस तरह भरें फॉर्म

RTPS-2 Bihar: आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु और अन्य आवेदन और डाउनलोड करें

how to get subsidy on bharat gas online?

  • Bharat gas के पोर्टल में, लॉगिन करके आप अपनी सब्सिडी चेक कर सकते है।
  • अपना पंजीकऱण करने के बाद आपको  Sign In  का ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा, और आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुले जायेगा।
  • अब आप अपना लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  को दर्ज कर के  लॉगिन करें
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड  खुलेगा जिसमे आपकी  जानकारी  दिखाई जायेगी।
  • इसके बाद ओ.के  के विकल्प पर क्लिक करें और आपको Consumer Console   का सेक्शन में View Cylinder Booking History   का विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आसानी से अपने गैस कनेक्शन  पर  जारी हुई  सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

ABHA Card: यह क्या है? इसके क्या लाभ हैं और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानें सबकुछ

AICTE Pragati Scholarship 2025-26: एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई, मिलेगा 50,000 रुपये

सारांश

उपरोक्त बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप गैस कनेक्शन की सबसिडी आसानी से चेक कर सकते है। भारत गैस कनेक्शन धारको के लिए ये जानकारी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसकी मदद से आप सभी आसानी से अपनी – अपनी Check Bharat Gas Subsidy Status कर सकते है। Bharat gas subsidy kese check kare,  इसके बारे में में हमने पुरी जानकारी विस्तार से चर्चा की है।

sarkariiyojana.org

Author

Leave a Comment