ChatGPT AI Tool: AI मॉडल के विकास के साथ-साथ अब लोगों के जीवन शैली में ही बदलाव आया है। आजकल लोग विकिपीडिया या गूगल से सवाल पूछने की बजाय सीधा CHATGPT के पास पहुंच जाते हैं और जटिल से जटिल और कठिन से कठिन सवालों के जवाब AI से प्राप्त कर लेते हैं। यहां तक की AI टूल यूजर के लिए कोड लिखने ,शोध करने ,गहन और संवेदनशील जानकारियां इकट्ठा करने का काम तक कर रहा है।
ऐसे में तकनीक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को AI चैटबॉट अब घनिष्ठ मित्र की तरह महसूस होने लगे हैं। परंतु आप सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि यह चैटबॉट भले ही आपके लिए मित्रता पूर्ण जेस्चर से सारे काम कर रहे हैं परंतु यह आपके लिए सुरक्षित नहीं है। AI टूल को अपना मित्र समझ कर अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि AI चैट बोर्ड आपकी गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां अपनी कंपनी के साथ साझा कर देते हैं और इस जानकारी का गलत उपयोग भी हो सकता है।
बता दें AI चैट बोर्ड का निर्माण देश और दुनिया की अग्रणी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है और चैट बोर्ड को दी गई हर जानकारी इन कंपनियों तक पहुंचती है। इन कंपनियों के क्लाउड बेस में आपकी सारी जानकारी सेव हो जाती है और कंपनियां कभी भी आपके द्वारा दी गई जानकारी एक्सेस कर उसे आपके खिलाफ इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसे में AI टूल को अपनी व्यक्तिगत संवेदनशील या गोपनीय जानकारी साझा करने से हमेशा बचे।
आइए जानते हैं CHATGPT जैसे AI टूल को कौन सी जानकारी कभी साझा ना करें
यदि आप भी CHATGPT जैसा AI टूल इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें यह टूल ओपन AI द्वारा निर्मित है। ओपन आई के द्वारा संचालित CHATGPT में दी गई सारी जानकारी ओपन AI के सर्वर में सुरक्षित हो जाती है। ऐसे में AI चैट बोर्ड के साथ निम्नलिखित व्यक्तिगत जानकारियां कभी भी साझा ना करें
अपनी पहचान संबंधित जानकारी: कभी भी CHATGPT या अन्य AI टूल को अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर ,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट की जानकारी ,जन्मतिथि, पता फोन नंबर, बैंक का पासवर्ड इत्यादि विवरण शेयर ना करें क्योंकि यह जानकारी आपके खिलाफ कभी भी इस्तेमाल की जा सकती है।
अपनी मेडिकल रिपोर्ट: कई बार यूजर AI चैटबॉट से स्वास्थ्य संबंधित सुझाव लेने के चक्कर में अपनी निजी मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर कर देते हैं। यह मेडिकल रिपोर्ट कंपनी एक डाटा के रूप में इस्तेमाल कर सकती है जो आपके लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में इस प्रकार की कोई भी रिपोर्ट या जानकारी और टूल को साझा ना करें।
बैंकिंग और वित्तीय जानकारी: AI चैटबॉट के साथ बात करते समय कभी भी अपना बैंक अकाउंट नंबर ,क्रेडिट कार्ड नंबर, निवेश खातों की डिटेल्स, उनके क्रैडेंशियल्स, इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर ,अपनी वित्तीय जानकारी ,अपना प्रॉफिट और लॉस डिटेल इत्यादि AI के साथ कभी भी शेयर ना करें क्योंकि वह आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी का दुरुपयोग कर सकता है।
प्रॉपर्टी संबंधित विवरण: AI टूल का इस्तेमाल करते समय यह भी ध्यान रखें कि आप AI को अपने प्रॉपर्टी या अन्य संपत्ति का विवरण शेयर ना करें । यदि आप भूमि के मालिक है या किसी ऑफिस के बॉस हैं तो ऐसा कोई विवरण AI को कभी भी ना दे।
संवेदनशील पासवर्ड और लॉगिन क्रैडेंशियल्स: AI के साथ कभी भी अपने पासवर्ड या लॉगिन क्रैडेंशियल्स ना शेयर करें क्योंकि यह आपके द्वारा शेयर किए गए संवेदनशील पिन,सुरक्षा प्रश्न, या मल्टी फैक्टर प्रमाणीकरण का गलत इस्तेमाल कर सकता है जिससे आपका खाता खतरे में आ सकता है।
Also Read:-
RRB NTPC Exam Date 2025 (Releasing Soon), CBT Exam Schedule at rrbcdg.gov.in
AICTE Pragati Scholarship 2025-26: एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई, मिलेगा 50,000 रुपये
FCI Recruitment 2025 Notification: Apply online for 33,566 post and Get 80000 Monthly Salary