Skip to content

Bihar ICDS Vacancy 2025 आवेदन शुरू | योग्यता 10वीं/12वीं, Apply Online, अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025

  • by
Bihar ICDS Vacancy 2025

Bihar ICDS Vacancy 2025 Apply Online: बिहार इंटीग्रेटेड चाइल्ड एंड डेवलपमेंट सर्विस ICDS द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है । Bihar Integrated Child and Development Service ने बिहार के समाहरणालय, सुपौल में अलग-अलग पदों पर पार्ट टाइम नौकरी हेतु नोटिफिकेशन (Bihar ICDS Vacancy 2025 Notification PDF) जारी किया है । वे सभी उम्मीदवार जो Bihar Integrated Child and Development Service के साथ जुड़ना चाहते हैं और इस नौकरी (Bihar ICDS Jobs 2025) को प्राप्त करना चाहते हैं वह बिहार ICDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते है और तय समय तिथि तक Bihar ICDS Vacancy 2025 Apply Online पूरी कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया Bihar Integrated Child and Development Service द्वारा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए नौकरी हेतु Bihar ICDS Recruitment 2025 Notification जारी किया गया है।  यह नियुक्तियां बिहार के समाहरणालय , सुपौल मैं की जा रही है जिसके अंतर्गत करीबन 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन नियुक्तियों के माध्यम से बिहार आईसीडीएस में पार्ट टाइम एजुकेटर , पार्ट टाइम आर्ट एंड क्राफ्ट कम म्यूजिक टीचर ,पार्ट टाइम PT इंस्ट्रक्टर , कुक ,हेल्पर ,हाउसकीपर जैसे विभिन्न पदों पर भर्तियां गठित की जाएगी जिसके लिए संपूर्ण विवरण बिहार ICDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जा चुका है।

Bihar ICDS Vacancy 2025 Notification PDf Download

बता दे बिहार ICDS सुपौल   विभाग में करीबन 8 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है । उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे जल्द से जल्द इस नियुक्ति का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। वहीं आवेदन शुल्क, पात्रता मापदण्ड , वेतन इत्यादि हेतु भी संपूर्ण विवरण आधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त करें।

Bihar ICDS Vacancy Details 2025

Bihar ICDS Recruitment 2025 के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जाने वाली है

  • एजुकेटर( पार्ट टाइम )1 पद
  •  आर्ट एंड क्राफ्ट का म्यूजिक टीचर (पार्ट टाइम) 1 पद
  •  PT इंस्ट्रक्टर कम योगा टीचर (पार्ट टाइम) 1 पद
  • कूक  2 पद
  • हेल्पर कम नाइट वॉचमैन 2 पद
  • हाउसकीपर 1 पद

Bihar ICDS Vacancy Eligibility 2025

बिहार ICDS के अंतर्गत बिहार के  सुपौल में नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। इन पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार आधारित किए गए हैं

  •  इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 45 वर्ष होने अनिवार्य है ।
  • इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक विवरण भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है
  •  पार्ट टाइम एजुकेटर हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 12वीं के साथ बीएड उत्तीर्ण  होना अनिवार्य है।
  •  आर्ट एंड क्राफ्ट म्यूजिक टीचर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं के साथ सीनियर डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट और म्यूजिक होना जरूरी है ।
  • PT इंस्ट्रक्टर कम योग टीचर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण के साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन में B.Ed डिग्री डिप्लोमा होना जरूरी है ।
  • कुक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  •  हेल्पर और नाइट वॉचमैन के पद पर आवेदन करने वाली उम्मीदवार का 10वीं 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है ।
  • हाउसकीपर के आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं होना आवश्यक है।

Bihar ICDS Bharti 2025 Salary Details

Bihar ICDS Vacancy 2025 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को इस प्रकार वेतनमान दिया जाएगा

  • एजुकेटर (पार्ट टाइम) : 10000
  • आर्ट एंड क्राफ्ट का म्यूजिक टीचर (पार्ट टाइम)  :10000
  • PT इंस्ट्रक्टर कम योगा टीचर (पार्ट टाइम):  10000
  •  कुक : 9930 रुपए
  • हेल्पर कम नाइट वॉचमैन : 7944
  •  हाउसकीपर : 7944

Bihar ICDS Niyukti 2025 जरूरी तथ्य

Bihar ICDS Niyukti 2025 के अंतर्गत बिहार के समाहरणालय सुपौल में करीबन 8 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाने वाली है जिसके लिए उम्मीदवारों को supaul.bis.nic.in इस आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म का प्रारूप डाउनलोड करना होगा और इस डाउनलोडेड फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न पोस्ट के माध्यम से बताए गए पते पर भेजनी होगी।

  •  बता दे उम्मीदवारों को यह आवेदन केवल डाक के द्वारा ही भेजने होंगे।
  •  ईमेल के माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे  ।
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 में तय की गई है, तय समय सीमा के पश्चात भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
  •  आवेदन पत्र के साथ-साथ उम्मीदवार को सभी दस्तावेज की स्व सत्यापित कॉपी भेजना अनिवार्य है ।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  •  वहीं चयन हेतु चरण का निर्धारण भी जिला स्तरीय चयन समिति के पास सुरक्षित होगा ।

How to Apply for Bihar ICDS Vacancy 2025?

  •  बिहार सदस्य नियुक्ति 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को  supaul.bis.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Child Protection Unit Appointment for 2025 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने पीडीएफ प्रारूप में संपूर्ण विवरण आ जाता है ।
  • उम्मीदवार को इस पीडीएफ प्रारूप के विवरण को डाउनलोड करना होगा और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा।
  •  उम्मीदवार को इस Bihar ICDS Application Form को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को इस आवेदन फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज कि स्व हस्ताक्षरित कॉपी स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित पत्ते पर भेजनी होगी
  • जिला गोपनीय शाखा ,कमरा नंबर 203 ,परमगढ़, प्रथम तल , समाहरणालय सुपौल 852131 बिहार

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो बिहार के सुपौल जिले में Department of Integrated Child Development Services में काम करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण पढ़ने के बाद के 25 फरवरी 2025 से पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और सरकारी नियुक्ति प्राप्त करने के शुभ अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

SARKARIIYOJANA NEWS

FAQs

What is the Bihar ICDS Vacancy 2025 Apply Online Last Date?

25 फरवरी 2025

What is the Bihar ICDS Bharti 2025 Application Process?

Offline, Candidates have to fill the application form along with necessary documents and send it to the prescribed address

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!