Ayushman Yojana: जैसा कि हम सब जानते हैं आयुष्मान भारत योजना हमारे देश की एक सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना ने हाल ही में अपने नए चरण में कदम रखा है जिसमें सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी लागू की है । इस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से देश भर के 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बिना किसी आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के शामिल किया जा रहा है और उन्हें 5 लाख अतिरिक्त टॉप अप कवर की सुविधा भी दी जा रही है। इस योजना के लागू होते ही एक हफ्ते के भीतर योजना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बुजुर्गो को मिल रहा लाभ
जैसा कि हमने आपको बताया आयुष्मान भारत योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शामिल की गई है। इस जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह योजना देश भर के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है। पश्चिम बंगाल और दिल्ली के अलावा देश के सभी राज्यों में लागू की गई इस स्कीम को बहुत ज्यादा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतिसाद इतना ज्यादा है की इस स्कीम ने लागू होने के एक हफ्ते में ही 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण कर लिए हैं । सबसे ज्यादा पंजीकरण केरल राज्य से हुए हैं । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ ही समय में इस योजना के अंतर्गत देशभर के सारे बुजुर्गों को कवर कर लिया जाएगा और उन्हें बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
70 वर्ष औऱ उससे अधिक आयु के बुजुर्ग करवा रहे पंजीकरण
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी बुजुर्गों को बिना किसी सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के योजना का लाभार्थी घोषित करना है ताकि देश के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग इस योजना में समाहित किए जा सके और बुजुर्गों को उम्र के साथ बढ़ती हुई बीमारियों से सुरक्षा कवर प्रदान किया जा सके । इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना की तरह ही 5 लाख का कवर दिया जाएगा वहीं 5 लाख अतिरिक्त टॉप अप कवर भी उपलब्ध कराया जाएगा ।योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को बढ़ती उम्र के दौरान होने वाली विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी और नए हेल्थ केयर पैकेज भी जोड़ जी जाएंगे।
1 हफ्ते में ही 2.16 लाख लाभार्थियों को मिला नया आयुष्मान कार्ड
भारत में शुरू की गई इस नई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सुरक्षा सुविधा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है ताकि एक उम्र के पश्चात उन्हें अपने आरोग्य को लेकर किसी अन्य पर निर्भर ना होना पड़े । वहीं देश में बुजुर्गों की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जा सके ताकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा हो सके । इस योजना के अंतर्गत देश भर के 6.5 करोड़ बुजुर्गों को लाभ उपलब्ध कराया जाने वाला है जिसके अंतर्गत करीब 4.5 करोड़ परिवार जोड़े जाएंगे। ऐसे में योजना के शुरू होते ही पहले हफ्ते में 70 साल के करीबन 2.16 लाख से ज्यादा लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं।
सबसे ज्यादा पंजीकरण केरल और उसके बाद MP एवं UP से
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों में लागू की गई है । दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 40% के खर्चे का वहन करने से मना कर दिया है। ऐसे में दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों को फिलहाल इस योजना का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा । परंतु देश भर में इस योजना को भारी प्रतिसाद मिल रहा है जिसमें केरल में इस योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा बुजुर्गों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। एक हफ्ते के अंतर्गत ही केरल राज्य में करीबन 89,800 कार्ड जारी किए गए हैं। केरल के पश्चात मध्य प्रदेश के बुजुर्गों ने इस योजना में भारी तादाद में पंजीकरण कराया है । मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में 53000 नए लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य ने अपना नाम दर्ज करवाया है जहां से 47000 बुजुर्गों ने नए आयुष्मान कार्ड प्राप्त किए हैं। इस योजना में पंजीकरण का सबसे कम आंकड़ा तमिलनाडु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का है जहां से केवल 3000 के आसपास बुजुर्गों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है।
निष्कर्ष
जैसा कि हमने आपको बताया इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया देश भर में आरंभ की जा चुकी है । बुजुर्ग अपने नजदीकी अस्पताल या शहरों में जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । इसी के साथ ही इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात बुजुर्गों को नया आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। इस आयुष्मान कार्ड से बुजुर्गों को देश भर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। वे सभी बुजुर्ग जिन्होंने अब तक इस योजना में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है वह भी जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।