AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation हुआ शुरू, 15 अप्रैल 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि

AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जुलाई 2025 के सत्र के लिए INICET अर्थात Institute of National Importance Combined Entrance Test 2025 के लिए EUC Code Generate करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैम वे सभी छात्र जिन्होंने AIIMS में INICET 2025 का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है वे aiimsexam.ac.in इस आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation कर सकते हैं।वहीं जिन्होंने अभी तक बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है वह 15 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बता दें AIIMS INICET 2025 एक राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा होती है जो AIIMS, JIPMER ,NIMHANS, PGIMER जैसे नेशनल इंस्टिट्यूट में PG कोर्सेज के प्रवेश हेतु गठित की जाती है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही इन नेशनल संगठन में MDMS ,MCHD ,MS, MSD जैसे विषयों हेतु दाखिला दिया जाता है।

AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation
AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation 

क्या होता है AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation?

EUC  कोड अर्थात यूनिक एग्जाम कोड एक विशिष्ट कोड होता है जो उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाता है जो बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। बेसिक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को EUC कोड प्राप्त करना होता है। इसके पश्चात वे फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार ने EUC कोड जनरेट नहीं किया तो वह फाइनल रजिस्ट्रेशन भी नहीं कर पाएग।

AIIMS INICET 2025  महत्वपूर्ण तिथि विवरण

AIIMS INICET 2025  के अंतर्गत तिथि वार विवरण इस प्रकार जारी किया गया है

  •  EUC कोड जेनरेशन का आरंभ : 4 अप्रैल 2025
  •  EUC कोड जनरेट करने की अंतिम तिथि:  13 अप्रैल 2025
  • फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : EUC कोड जनरेशन के तुरंत बाद ही छात्र फाइनल स्टेप पूरा कर सकते हैं।

India Post GDS 2nd Merit List इस दिन होगी जारी, चेक करें लिस्ट में नाम – नया तरीका

KGMU Lucknow Nursing Officer Recruitment 2025: जारी हुई नर्सिंग ऑफिसर की 733 पदों पर नियुक्ति, लास्ट डेट 07 मई 2025

AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation किस प्रकार करें?

 एम्स के आधिकारिक वेबसाइट से EUC कोड जनरेट करने के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  •  सबसे पहले अभ्यर्थी को aiimsexams.ac.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट में एकेडमिक कोर्सेज के विकल्प पर क्लिक कर अभ्यर्थी को INICET जुलाई 2025 की सत्र पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  •  लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद अभ्यर्थी के सामने EUC कोड जनरेट करने का विकल्प आ जाता है ।
  • अभ्यर्थी को इस विकल्प को क्लिक करना होगा और जरूरी जानकारी भरते हुए दस्तावेज अपलोड करने होंगे तत्पश्चात EUC कोड जनरेट कर लेना होगा।

AIIMS INICET 2025 Generate कर फाइनल रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करें?

  •  वे सभी अभ्यर्थी जो EUC कोड जनरेट कर लेते हैं वह इस समय अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। फाइनल रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी को EUC कोड डालकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  •  डॉक्यूमेंट के साथ अभ्यर्थी को यहां पर अपना फोटो सिग्नेचर और सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  •  इसके पश्चात अभ्यर्थी को अपने कोर्स का नाम और संस्थान का विकल्प चुनना होगा।
  •  तत्पश्चात अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करना होगा और एक बार फिर से सारी जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थी जो AIIMS INICET July 2025 सत्र में भाग लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना AIIMS INICET 2025 EUC Code Generation कर सकते हैं और फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Maharashtra Post Matric Scholarship for Disable Person 2025-26: दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, इस तरह भरें फॉर्म – Direct Link

$2570 Cash App Settlement 2025 Credited: Verify your Claim Status

sarkariiyojana.org

Author

Leave a Comment