Abua awas Yojana Jharkhand 2024: देखें अगली क़िस्त विवरण और लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

झारखंड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में Abua awas Yojana Jharkhand 2024 संचालित की जा रही है। इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को झारखंड में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के गरीब वर्ग को खुद का पक्का मकान प्रदान करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर ही इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि झारखंड के वे सारे निवासी जो अब तक बेघर हैं उन्हें रहने के लिए तीन कमरों वाला पक्का मकान प्रदान किया जा सके।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक आवेदक को दस्तावेज़ सत्यापन के पश्चात योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है और उन्हें मकान बनाने के लिए करीबन ₹200000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

झारखंड आबूआ आवास योजना : अगली क़िस्त विवरण

जैसा कि हमने आपको बताया झारखंड आबूआ आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक बेघर व्यक्ति को घर उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य में अब तक 31 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 29.97 लाख आवेदनों को सत्यापित किया जा चुका है और इन्हें योजना की पहली किस्त भी ट्रांसफर की जा चुकी है।

जल्द ही इस योजना की दूसरी किस्त रिलीज की जाएगी । जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को ₹200000 तक की लाभ राशि प्रदान की जाती है। यह लाभ राशि पांच किस्तों में दी जाएगी जिसके अंतर्गत मकान बनने की स्थिति और उसकी गति के आधार पर दूसरी किस्त रिलीज की जाएगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें झारखंड आबुआ आवास योजना के अंतर्गत अब जल्द ही दूसरी किस्त रिलीज की जाने वाली है । इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त रिलीज करने से पहले सरकार द्वारा लाभार्थी सूची भी जारी की जाने वाली है । वे सभी उम्मीदवार जिन्हें झारखंड आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है वह अब दूसरी किस्त का विवरण जल्द ही आधिकारीक वेबसाइट पर देख पाएंगे।

 बता दें इस दूसरी के सूची के अंतर्गत केवल उन्हीं उम्मीदवारों का नाम सम्मिलित किया जाएगा जिन्होंने पहली किस्त का का इस्तेमाल कर घर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अधिकारियों द्वारा इसकी प्रक्रिया की जांच पूरी की जा चुकी है।

झारखंड आबूआ आवास योजना लाभार्थी सूची 

जैसा कि हमने आपको बताया झारखंड आबूआ आवास योजना के अंतर्गत जल्द ही आवेदकों के लिए दूसरी किस्त रिलीज की जाने वाली है जिसकी लाभार्थी सूची जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों ने हाल ही में आवेदन किया था उनके लिए भी पहली किस्त की सूची का विवरण जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारीक  वेबसाइट पर जाकर अपनी किस्त के आधार पर सूची का विवरण देख सकते हैं और अपना नाम इस सूची में चेक कर सकते हैं।

झारखंड आबूआ आवास योजना के लाभ 

  • Abua awas Yojana Jharkhand 2024 के अंतर्गत बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराया जा रहा है ।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को तीन कमरों का पक्का मकान दिया जा रहा है ।
  • योजना के अंतर्गत उम्मीदवार अपना घर बनाने के लिए सरकार से ₹200000 तक की सहायता प्राप्त कर पा रहे हैं।
  • वहीं उम्मीदवार चाहे तो सरकार द्वारा सब्सिडी योजना के अंतर्गत लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत उन्हें बेघर उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किया गया है।
  •  योजना के माध्यम से संपूर्ण झारखंड में बेघर लोगों को स्थाई आवास प्रदान किया जा रहे हैं जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।
  •  वहीं इस योजना के अंतर्गत पक्के घर के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को स्वच्छ शौचालय,  पीने के पानी की व्यवस्था ,पर्याप्त बिजली की व्यवस्था वाले घर उपलब्ध कराए जा सके।

झारखंड आबूआ आवास योजना पात्रता मापदंड

 झारखंड आबूआ आवास योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं

  • इस योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के पास में बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की वार्षिक पारिवारिक आय 250000 से कम होने जरूरी है।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत यदि आवेदक किसी अन्य योजना से लाभ प्राप्त कर चुके हैं तो उन्हें इस योजना के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

झारखंड आबूआ आवास योजना आवश्यक दस्तावेज 

झारखंड आबूआ आवास योजना के अंतर्गत आवेदन को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे 

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का बीपीएल कार्ड 
  • आवेदन का आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण 
  • आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड आबूआ आवास योजना आवेदन प्रक्रिया 

झारखंड आबूआ आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी 

  • सबसे पहले आवेदकों को झारखंड आबूआ आवास योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को मांगे गए  दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और मोबाइल नंबर सत्यापित कर दस्तावेजों और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  •  इस प्रकार आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

झारखंड आबूआ आवास योजना लाभार्थी सूची कैसे चेक करें

 झारखंड आबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची जचने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी 

  • सबसे पहले आवेदक को झारखंड आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर आवास के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  आवास के लिंक पर क्लिक करते ही उनके सामने नया पेज खुल जाता है जिसमें आवेदक को अपना राज्य जिला ब्लाक और गांव का चयन करना होगा ।
  • जरूरी विवरण का चयन करने के पश्चात आवेदक को लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां आवेदक को वर्ष का चुनाव कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

 इस बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने लाभार्थी सूची का संपूर्ण विवरण आ जाता है।

निष्कर्ष

 इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इस योजना के अंतर्गत आने वाली किस्त का विवरण जांचना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरण  प्रक्रिया फॉलो कर अपनी लाभार्थी सूची और अपना विवरण जान सकते हैं।

Author

Leave a Comment

error: Content is protected !!