HPCL PM Internship Scheme 2025: PM इंटर्नशिप योजना के माध्यम से विभिन्न कंपनियाँ युवाओं को अपनी कंपनी में इंटर्नशिप की अवसर प्रदान कर रही है। इसी क्रम में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को इंटर्नशिप हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत HPCL करीबन 1300 से अधिक उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर कंपनी में प्रदान कर रही है ताकि यह सभी युवा ऊर्जा क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव हासिल कर सकें और बेहतर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सके।
HPCL PM Internship Scheme 2025 आवेदन तिथि
HPCL PM Internship Scheme 2025 के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 रखी गई थी परंतु इस तिथि को अब आगे बढ़ा दिया गया है और अब सभी उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अर्थात वे सभी उम्मीदवार जो HPCL पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करना चाहते थे परंतु आवेदन की अंतिम तिथि निकल जाने की वजह से आवेदन करने से चूक गए हैं 15 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इंटर्नशिप का लाभ उठाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
HPCL PM Internship रोल
HPCL PM Internship Scheme 2025 के माध्यम से हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड देश भर के 26 राज्यों और 226 जिलों में 1300 से ज्यादा पेड इंटर्नशिप हेतु आवेदन स्वीकार कर रहा है जिसके माध्यम से CGD संचालन, ब्रांड प्रमोशन, विपणन संचार, विभिन्न तकनीकी परियोजनाओं और अन्य बेहतरीन प्रोफाइल्स पर इंटर्नशिप के अवसर युवाओं को प्रदान किया जा रहे हैं।
Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025: Check Subsidy, Eligibility and Last date to apply
RRB ALP Vacancy 2025: 9,970 Assistant Loco Pilot Posts Open – Apply Now!
HPCL PM Internship के लिए पात्रता
- आवेदक का ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है ।
- इसके साथ ही विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CA/MBA उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है।
- वही इस इंटर्नशिप योजना में वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक का 8 लाख से कम है और जिनके परिवार से कोई भी संवैधानिक पदों पर कार्यरत नहीं है।
- आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- आवेदक इससे पहले किसी रोजगार में संलग्न नहीं होना चाहिए।
- वहीं आवेदक को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत नियम और शर्तों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा।
HPCL इंटर्नशिप के माध्यम से उम्मीदवार को क्या सीखने के लिए मिलेगा
- इस इंटर्नशिप के माध्यम से उम्मीदवार विभिन्न परियोजनाओं में सम्मिलित होकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर पाएंगे ।
- इस इंटर्नशिप के माध्यम से उम्मीदवार ऊर्जा क्षेत्र में करियर हेतु आवश्यक नेतृत्व कौशल हासिल कर पाएंगे।
- साथ ही इस परियोजना में सम्मिलित होकर आवेदक को कारपोरेट जगत के महत्वपूर्ण कौशल, टीमवर्क और संचार कौशल के बारे में सिखाया जाएगा।
- साथ ही साथ छात्र विभिन्न डोमेन में इंटर्नशिप अवसर प्राप्त कर मासिक वजीफा भी प्राप्त कर सकते हैं और अंत में प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर पाएंगे जिससे बेहतर नौकरी के अवसर खुलते हैं।
HPCL PM Internship 2025 Scheme चयन प्रक्रिया
एचपीसीएल इंटर्नशिप के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके पश्चात उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है जो की ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से गठित भी किया जा सकता है। यह इंटर्नशिप 6 महीने से 1 वर्ष की हो सकती है जिसमें उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 5000 का मासिक वजीफा और 6000 की राशि भी प्रदान की जाएगी।
HPCL PM Internship 2025 Scheme आवेदन प्रक्रिया
- HPCL internship योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक उम्मीदवार को pminternship.mca.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीद को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और लॉगिन विवरण के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को यहां अपना संपूर्ण विवरण भरना होगा और आधार कार्ड और अपने शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार को इंटर्नशिप के अंतर्गत लोकेशन का चयन करना होगा, उदाहरण के लिए एनर्जी का विकल्प चुनते ही उम्मीदवार के सामने एचपीसीएल कंपनी का विकल्प आ जाता है।
- यहां विकल्प चुनने के बाद उम्मीदवार को फंक्शनल या रोल का चुनाव करना होगा और अपना फार्म और दस्तावेज सबमिट कर देने होंगे।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 Apply Online – Application Form, Complete Details