Skip to content

Instant Emergency Loan 2025 | जानिए कैसे मिलेगा लोन और क्या है इसके लाभ?

  • by
Instant Emergency Loan 2025 1 min

Instant Emergency Loan 2025: हम सभी का जीवन कई प्रकार की अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। इन सभी अनिश्चितताओं के बीच में ही हमें कई बार विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में Emergency के दौरान पैसों की जरूरत भी अचानक से आन पड़ती है। कई बार इमरजेंसी जैसी स्थितियों में अचानक से आई पैसों की जरूरत भी हम समय पर पूरा नहीं कर पाते और हम Loan लेने की योजना बनाते हैं। वही पारंपरिक तरीके से लिया गया लोन Sanction होने में भी काफी लंबा समय बीत जाता है ऐसे में Emergency के दौरान हमारे पास कोई और विकल्प शेष नहीं होता। इन्हीं सारी परेशानियों को देखते हुए आजकल बैंक में Instant Emergency Loan 2025 की व्यवस्था की गई है।

Instant Emergency Loan 2025 एक ऐसा बेहतरीन विकल्प है जिसके माध्यम से ग्राहकों को Short Term Loan दिया जाता है। इस शॉर्ट टर्म लोन की संपूर्ण Documentation Process काफी कम होती है और लोन भी जल्दी Sanction हो जाता है। Instant Emergency Loan 2025 की सुविधा की वजह से आजकल लोगों को इमरजेंसी के दौरान पैसों के लिए इधर-उधर नहीं देखना पड़ता बल्कि लोग अपनी Economic needs का निदान स्वयं ही कर लेते हैं।

Instant Emergency Loan 2025
Instant Emergency Loan 2025

What is Instant Emergency Loan 2025?

Instant Emergency Loan 2025 एक Digital Loan होता है जो विभिन्न Bank/ Non banking Financial Companies/fintech companies द्वारा लोगों को प्रोवाइड किया जा रहा है। विभिन्न NBFC यहां तक की सरकारी और गैर सरकारी बैंक भी इस Instant Emergency Loan को ग्राहकों के लिए शुरू कर चुकी है ताकि ग्राहक Short Term  Features का लाभ उठा सके। यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है जहां आवेदन के कुछ ही समय के भीतर लोन का पैसा आवेदक के खाते में Instant Emergency Loan Transfer कर दिया जाता है।

Instant emergency loan एक Quick लोन होता है जो ग्राहकों की Emergency Situations की आवश्यकता को पूरा करता है। यह पूरी तरह से Unsecured Loan होता है अर्थात इस लोन को लेने के लिए ग्राहकों को किसी प्रकार के Mortgage की जरूरत नहीं पड़ती।

$697 Direct Deposit Check for All: Are you also eligible for it? Fact Check, Eligibility and Payment Date

Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana Online Application Form, New Rules, Eligibility & Status Check

यह मुख्यत विशेष परिस्थितियों में लिया जाता है जैसे की मेडिकल इमरजेंसी, अचानक से आने वाले खर्च, शादी या ब्याह से जुड़े खर्च ,बिजनेस से जुड़े खर्च, क्रेडिट कार्य अथवा अन्य बिल के भुगतान, अचानक से होने वाली यात्राओं के लिए।

Instant emergency loan Benefits

  • इंस्टेंट इमरजेंसी लोन काफी कम समय में सैंक्शन कर दिया जाता है जिसकी वजह से खाताधारक के खाते में यह इंस्टेंट मतलब आवेदन पश्चात ही भेज दिया जाता है।
  • इंस्टेंट इमरजेंसी लोन में दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया भी काफी कम होती है केवल KYC Documents के आधार पर ही यह Loan Sanction कर दिया जाता है।
  • इस इमरजेंसी लोन में किसी प्रकार के मोर्टगेज/ गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।
  • यह लोन ग्राहकों के बजट के आधार पर दिया जाता है जहां EMI और लोन अवधि के आधार पर ग्राहक मासिक किस्त का भुगतान कर सकते हैं।
  • Instant emergency loan में ग्राहकों को मोबाइल एप और वेबसाइट से आवेदन करने की सुविधा दी जाती है ताकि बार-बार दफ्तरों के  चक्कर न लगाने पड़े।
  • इस इमरजेंसी लोन में ग्राहकों की आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए यथासंभव लोन उपलब्ध कराया जाता है ताकि ग्राहक के आर्थिक खर्चो का निदान हो सके।

Instant Emergency Loan 2025 Eligibility Criteria

Instant emergency loan लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड भी जाँचने होते हैं जो इस प्रकार से हैं :-

  • इस लोन को देने के लिए बैंक और एनबीएफसी ने आयु सीमा का निर्धारण कर दिया है जहां Minimum Age 21 और Maximum Age 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • यह लोन केवल भारत के नागरिकों को ही दिया जाता है।
  • इस लोन के अंतर्गत ग्राहक का आर्थिक स्तर भी देखा जाता है जहां नौकरी पेशा ग्राहक की Minimum Monthly Income होनी आवश्यक है वही बस स्व रोजगार कर रहे हैं तो उसकी वार्षिक आय 1.8 लाख होनी आवश्यक है।
  • वहीं नौकरी पेशा को पिछले 6 महीने का नौकरी का अनुभव होना जरूरी है और स्वरोजगार व्यक्ति 2 साल से ज्यादा बिजनेस में संलग्न होना आवश्यक है।
  • इंस्टेंट इमरजेंसी लोन में सिबिल स्कोर भी काफी महत्वपूर्ण साबित होता है ऐसे में यह लोन केवल 650 या उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले उम्मीदवारों को दिया जाता है।

Instant emergency loan Interest Rate

  • Instant emergency loan के अंतर्गत ब्याज दर अलग-अलग बैंक द्वारा अलग-अलग निर्धारित की जाती है जिसमें बैंक और NBFC 10% से 24% वार्षिक ब्याज दर लेती है। जहां लोन राशि 10000 से 5 लाख के भीतर हो सकती है।
  • वहीं फिनटेक कंपनियां इस लोन पर 18% से 26% तक की ब्याज दर वसूलती है। जहां लोन राशि 5000 से 2 लाख के भीतर की हो सकती है।
  • इस प्रकार के लोन में Processing Fees भी वसूला जाता है जो 1% से 5% प्रतिशत का हो सकता है।
  • वही समय पर किस्त न भरने पर ग्राहकों से Late Fees भी वसूला जाता है।

Instant emergency loan Repayment Period

  • Instant emergency loan लोन के अंतर्गत बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 3 साल तक का समय देती है।
  • वही फिनटेक कंपनी  ग्राहकों को 3 महीने से 2 साल तक का समय लोन के भुगतान हेतु उपलब्ध कराती हैं

Banks and apps providing instant emergency loans

बैंक / appsलोन अमाउंटInterest rate per year
Axis bank25 लाख10.25%
Hdfc bank40 लाख10.50%
Icici bank30 लाख10.75%
Kotak mahindra bank25 लाख11%
Bharat pay5 लाख12%
Hero fincorp5 लाख11% से 35%
Kredit Villa5 लाख12%
 TrueBalance1 लाख2.4% per month

Instant Emergency Loan Documents Required

 इंस्टेंट इमरजेंसी लोन लेने के लिए ग्राहकों को निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ उपलब्ध कराने होते हैं :-

  • ग्राहक का पहचान प्रमाण पत्र
  • ग्राहक का निवास प्रमाण पत्र
  • ग्राहक का सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटमेंट
  • ग्राहक का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ग्राहक का पासपोर्ट साइज फोटो

Instant Emergency Loan Application Process

Instant emergency loan के लिए ग्राहक किसी भी बैंक NBFC या फिनटेक कंपनी की वेबसाइट या एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।हालांकि विभिन्न बैंक और NBFC ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार करते हैं परंतु ऑनलाइन आवेदन कम समय में अप्रूव हो जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार होती है :-

  • सबसे पहले ग्राहक को Official website of the financial institution/App पर जाना होगा।
  • इससे प्लेटफार्म पर जाकर आवेदक को इंस्टेंट इमरजेंसी लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को यहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को अपने सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पाश्चात प्लेटफार्म द्वारा क्रेडिट स्कोर की गणना की जाती है और दस्तावेज सत्यापन किया जाता है।
  • Document Verification और Credit Score Calculation के बाद ग्राहक को लोन ऑफर दिया जाता है।
  • यदि ग्राहक इस लोन ऑफर के साथ आगे जाना जाता है तो उसे लोन एग्रीमेंट को स्वीकार करना होगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • प्रक्रिया पूरी होते ही लोन की राशि ग्राहक के बैंक खाते में जमा हो जाती है।

PNB Palaash Green Deposit 1204 Days FD vs SBI Green Deposit 1111 Days FD

[₹30000] Odisha State Scholarship Portal: Know Eligibility, How to Apply, Last date & Status

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी ग्राहक जो अपनी आकस्मिक जरूरत को पूरा करने के लिए लोन विकल्पों की तलाश करते हैं वह Instant Emergency Loan 2025 के विकल्प को चुन सकते हैं जहां उन्हें अचानक से आये खर्चों का निदान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाती है।  हालांकि यह लोन अन्य लोन की अपेक्षा में काफी महंगा साबित हो सकता है क्योंकि इसकी ब्याज दर तुलनात्मक रूप से ज्यादा होती है।

परंतु यह लोन Emergency Fund के रूप में जल्द उपलब्ध कराया जाता है जिसकी वजह से इस लोन की मांग बाजार में बढ़ती जा रही है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहकों से निवेदन है कि वह बैंक की Nearest Bank Branch अथवा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

SARKARIIYOJANA.ORG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!