प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना 2024: देशभर में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में एक नई योजना का गठन किया गया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना। इस योजना के माध्यम से देश भर में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है।
हालांकि इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरियाणा से शुरू किया जा रहा है और योजना के प्रतिसाद को देखते हुए धीरे धीरे इसे देश के हर राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
जैसा कि हमने आपको बताया प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को हरियाणा राज्य में शुरू किया जा रहा है। इस योजना को हरियाणा राज्य में 9 दिसंबर 2024 के दिन आरंभ किया जाने वाला है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरियाणा में शुरू की जाने वाली यह योजना महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है जिससे शुरुआती दौर में फिलहाल हरियाणा राज्य की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
वहीं समय के साथ धीरे-धीरे इस योजना में पूरे भारत वर्ष की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से हरियाणा की ग्रामीण महिलाओं को लाभ प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ताकि वंचित वर्ग की और वंचित क्षेत्रों की महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना विवरण
- पाठकों की जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा राज्य से की जाने वाली है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य की महिलाओं को 7000 रुपए से लेकर 21000 रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी।
- वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार और प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य की ग्रामीण और शहरी महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को LIC अर्थात लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में डायरेक्ट नियुक्ति दी जाएगी जिसके अंतर्गत उन्हें बीमा एजेंट की संपूर्ण ट्रेनिंग उपलब्धि करवाई जाएगी और एलआईसी के संपूर्ण बीमा प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
- महिलाओं को अन्य बीमा एजेंट की तरह ही अपने आसपास के लोगों का बीमा करना होगा और इस बीमा के आधार पर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कमीशन प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना : उद्देश्य
- हरियाणा राज्य में शुरू की गई इस बीमा सखी योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है जिसमें महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में LIC में नियुक्त हो सकती है और अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे ही बीमा एजेंट का काम शुरू कर सकती है।
- इस पूरे क्रम में महिलाएं जितना ज्यादा बीमा करती है उतना ज्यादा उन्हें कमीशन मिलता है।
- पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत महिलाओं को 7000 से 21000 रुपए तक की राशि मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के लाभ
- बीमा सखी योजना के अंतर्गत सबसे पहले हरियाणा राज्य से शुरुआत की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य की महिलाओं को LIC में बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत आवेदक महिलाओं को LIC द्वारा बीमा प्रोडक्ट्स और बीमा एजेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें टारगेट पूरा करने पर कमीशन दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पहले वर्ष हर माह ₹7000 की सहायता राशि दी जाएगी वही जॉइनिंग के दूसरे वर्ष में हर माह 6000 रुपए की और जॉइनिंग के तीसरे वर्ष 5000 की राशि दी जाएगी।
- इसके साथ ही उन्हें जॉइनिंग के दौरान प्रोत्साहन राशि 2100 की दी जाएगी।
- वहीं योजना के अंतर्गत जितना ज्यादा बीमा महिलाएं करती हैं उन्हें उसी हिसाब से कमीशन दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 35000 महिलाओं को जोड़ा जाएगा और बाद में धीरे-धीरे वृद्धि कर इस योजना को संपूर्ण भारत में लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना पात्रता मापदंड
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं:-
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए ।
- योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला का 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- वही इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी आवश्यक है जहां अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- योजना के अंतर्गत उन्ही महिलाओं को जोड़ा जाएगा जो पहले से ही किसी रोजगार में नहीं है।
- वही योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास में शैक्षणिक दस्तावेज और केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है ।
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री बीमा शक्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवेदक को मूल रूप से संलग्न करने होते हैं:-
- आवेदक महिला का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक महिला का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक महिला के शैक्षणिक दस्तावेज
- आवेदक महिला का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण और वैध मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 9 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन महिलाओं को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले महिलाओं को इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदक महिलाओं को पंजीकरण प्रक्रिया कर लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आवेदक महिला को बीमा सखी योजना का फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद महिलाओं को दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद महिलाओं को इस फॉर्म और दस्तावेजों की समीक्षा करनी होगी और इसे सबमिट कर देना होगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार हरियाणा महिलाएं इस बीमा सखी योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आत्मनिर्भर बन सकती है और इस योजना के माध्यम से बीमा एजेंट के रूप में काम शुरू कर ₹7000 से 21000 तक हर महा कम सकती हैं।